Breking news, Landslide due to heavy rains, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग, जनपद उत्तरकाशी सलाई बैंड क्षेत्र में भारी वर्षा से भू स्खलन,9 मजदूर लापता।
Breking news, Landslide due to heavy rains, in Yamunotri National Highway, Uttarkashi District Salai Band area, 9 workers missing.
SDRF, NDRF, उत्तराखंड पुलिस, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग मौके पर मौजूद, बचाव एवं राहत कार्य जारी।
Breking news, Landslide due to heavy rains, जनपद उत्तरकाशी के सलाई बैंड क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन की गंभीर घटना सामने आई, उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा मिडिया में जारी एक बयान के अनुसार सुबह लगभग 3 बजे पाली घाट से 4 किलोमीटर आगे सलाई बैंड क्षेत्र में एक होटल अंडर कंस्ट्रक्शन था जिसमें काम करने वाली लेबर पास ही बने लेबर शल्टर में रह रही थी अतिवृष्टि के कारण नये बने स्लाइडिंग एरिया में जब लैंड स्लाइड हुआ तब वहां स्थित लेबर कैंप इसकी चपेट में आ गया।
घटना के समय कैंप में कुल 19 श्रमिक रह रहे थे जो भूस्खलन की चपेट में आ गए एसडीआरएफ के अनुसार घटना की सूचना प्राप्त होते ही SDRF उत्तराखंड पुलिस की टीम, उपनिरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में, राहत एवं बचाव कार्य हेतु तत्काल रवाना हुई।
मार्ग बाधित होने के कारण टीम ने दुर्गम पैदल मार्ग से घटनास्थल तक पहुँच बनाई और मौके पर पहुँचते ही सघन सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया।
अब तक 10 श्रमिकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि 9 श्रमिक अभी भी लापता हैं। उनकी तलाश पूरी गंभीरता, संवेदनशीलता और निरंतरता के साथ की जा रही है।
इस ऑपरेशन में SDRF उत्तराखंड पुलिस, स्थानीय पुलिस, NDRF, राजस्व विभाग, NH बड़कोट व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीमें राहत एवं खोज कार्य में समन्वय के साथ जुटी हुई हैं।
जनसुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन द्वारा मार्गों पर नियंत्रण व तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है।
आमजन से अनुरोध है कि कृपया किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें, केवल प्रामाणिक सूचना पर ही विश्वास करें और आपात स्थिति में अधिकृत विभागों से ही संपर्क करें।
Bhagwan sabki Raksha Karen 🙏