murder, देवर भाभी के अवैध सम्बंधों के बीच पैदा हुए शक से देवर ने दिया हत्या को अंज़ाम
murder, Brother-in-law commits murder due to suspicion arising from illicit relationship between brother-in-law and sister-in-law
मृतक महिला के देवर ने नये प्रेम प्रसंग के चलते चुन्नी से गला घोंट की हत्या
हरिद्वार पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्या का 48 घंटे के भीतर खुलासा
कॉलेज से लौटने पर बेटे को घर पर पड़ा मिला था मां का शव
संयम की कमी के कारण ऐसे गंभीर अपराध घटित हो रहे हैं, समाज में ऐसी छोटी मानसिकता में सुधार आवश्यक- एसएसपी हरिद्वार
murder,कोतवाली नगर हरिद्वार क्षेत्रांतर्गत रानीगली स्थित एक मकान में 20अक्टूबर को महिला की लाश मिलने के बाद हत्या के संबंध में कोतवाली हरिद्वार में मृतका के पुत्र अभय सैनी की शिकायत पर हत्या,murder की धाराओं में अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया था।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने स्वयं अन्य अधिकारी के साथ घटनास्थल का तत्काल जायजा लेते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे,murder
मामले को लेकर एसएसपी द्वारा गठित टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण व पारिवारिक सदस्यों से अलग-अलग पूछताछ की ।
इस दौरान प्रकाश में आये तथ्यो के आधार पर टीम को घटना में सम्मिलित मृतका का देवर रामकरण की भूमिका सदिग्ध लगी, जिस पर पुलिस ने रामकिरन को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो अभियुक्त ने अपना जुर्म ,murder कबूल कर लिया।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल द्वारा पत्रकारों को दी जानकारी और घटनाक्रम के अनुसार अभियुक्त का अपनी भाभी सहित किसी अन्य महिला से अवैध सम्बन्ध होने के कारण भाभी द्वारा उसका विरोध किया जा रहा था, जिस कारण अक्सर हो रहे झगड़ों के कारण अभियुक्त भाभी से छुटकारा पाना चाहता था बीते दिनों 20-10 -23 को पैसों के लेनदेन व महिला साथी को लेकर दोनों की आपस में बहस बाजी हुई थी जिस पर अभियुक्त ने अपनी भाभी का चुन्नी से गला घोट कर हत्या,murder कर दी और अपने बचाव के लिए चुपके से घर से बाहर निकल गया।
घटना शिव नगर रानीगली हरिद्वार की है 20 अक्टूबर को मृतक महिला के स्कूल से घर लौटे बेटे ने अपनी मां को मृत अवस्था में पाया था, पुलिस ने रामकिरन से एक फोन भी बरामद किया है जिससे हत्या के कई तथ्य पुलिस के सामने आये।,murder
हत्या की जांच के लिए गठित पुलिस टीम में,1- भावना कैथौला प्र0नि0 कोतवाली नगर हरिद्वार 7-का० निर्मल
1-व0उ0नि0 सतेन्द्र सिह 8- का० सतीश
2-उ०नि० आनन्द मेहरा 9-का० जसविंदर
4-उ०नि० शैलेन्द्र ममगाई 10-का० मनविन्दर
5- उ०नि० यशवीर सिंह 11-का राहुल धानिक
6-Hc जितेंन्द सिंह
सी०आई०यू० हरिद्वार
1-निरिक्षक ऐश्वर्य पाल 4- उ०नि०रणजीत सिंह
2-अ0उ0नि0 सुन्दर सिह 5- हे0का0 मनोज
3-का0 त्रिभुवन 6- का0 उमेश
*फोरेन्सिक टीम/डाग स्काउड*
1- हे0का0 अक्षय
2- कानि0 अनिल चौहान
3- कानि0 विनय भटट
4- कानि0 सरदार सिह – डाग।
स्काउड देखें वीडियो :-