Badrinath Dham, गाडू घड़ा पहुंचा टिहरी महल, बद्रीनाथ धाम कपाट खोलने की हो गई घोषणा

Badrinath Dham,Gadu Ghada reached Tehri Mahal, announcement of opening of Badrinath Dham door made

12 मई 24 को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट

Badrinath Dham, उत्तराखंड के चार धामों में से भगवान श्री हरि नारायण के धाम बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को सुबह 6:00 बजे खोले जाएंगे इस अवसर पर हर वर्ष की भांति टिहरी नरेंद्र नगर राजमहल में पारंपरिक रीति के अनुसार टिहरी के महाराजा मनुजेंद्र की जन्म कुंडली के आधार पर आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने विधिवत पूजन अर्चन के बाद वर्ष फल और ग्रहण नक्षत्र के आधार पर भगवान बद्रीनाथ के कपाट खोलने की तिथि 12 मई सुबह 6:00 की घोषणा की।

Badrinath Dham, पर टिहरी राजमहल में आयोजित एक समारोह में बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र अजय और महारानी टिहरी भी उपस्थित रहीं ।

इससे पूर्व मंगलवार को परंपरागत रूप से श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर डुमरी से गाडू घड़ा, (तेल का वह कलश जिससे मंदिर खोले जाने के बाद भगवान का प्रथम अभिषेक किया जाता है) ऋषिकेश चंद्रभागा स्थित मंदिर समिति के विश्रामगृह मंगलवार को सुबह पहुंचा था।,Badrinath Dham,
आज बुधवार को मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र अजय डिमरी राजेंद्र अजय तथा डिमरी धार्मिक पंचायत की ओर से घड़ा महल को सौंपा गया।Badrinath Dham,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *