removed,भारत निर्वाचन आयोग ने,उत्तराखंड के गृह सचिव को पद से हटायाremoved,भारत निर्वाचन आयोग ने,उत्तराखंड के गृह सचिव को पद से हटाया

removed,भारत निर्वाचन आयोग ने,उत्तराखंड के गृह सचिव को पद से हटाया

removed,Election Commission of India removed the Home Secretary of Uttarakhand from the post

उत्तराखंड सहित भारत के 6 राज्यों के प्रशासनिक सचिवों को हटाया

removed,भारत निर्वाचन आयोग ने आज सोमवार को उत्तराखंड के गृह सचिव शैलेश बगौली और उत्तर प्रदेश के गृह सचिव संजय प्रसाद को हटाने के आदेश दिए हैं।

सूत्रों के अनुसार देशभर के छह राज्यों से सचिवों को removed,हटाया गया है, जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष लोकसभा चुनाव में समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए यह आदेश दिया है|
इन 2 राज्यों सहित छह राज्यों से भारत निर्वाचन आयोग ने प्रशासनिक विभाग के सचिवों को हटाया,removed, है उनमें गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश भी शामिल हैं |

removed,भारत निर्वाचन आयोग ने,उत्तराखंड के गृह सचिव को पद से हटाया
removed,भारत निर्वाचन आयोग ने,उत्तराखंड के गृह सचिव को पद से हटाया

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई पुलिस अधिकारियों को भी हटाया जा सकता है|

भारत निर्वाचन आयोग ने मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में भी सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव हटाए हैं,removed

शैलेश बगौली उत्तराखंड के गृह सचिव होने के साथ-साथ मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव का भी दायित्व संभाले हुए हैं,केंद्रीय चुनाव आयोग ने देश में निष्पक्ष लोकसभा चुनाव में समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए यह कादम उठाया है,removed

One thought on “removed,भारत निर्वाचन आयोग ने,उत्तराखंड के गृह सचिव को पद से हटाया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *