Young boy, मल्लीताल से नैनीताल घूमने आया युवक पंगोट क्षेत्र की पहाड़ी से खाई में गिरा।
A young boy, who had come to visit Nainital from Mallital fell into a ditch from a hill in Pangot area.
SDRF ने बचाई जान,2 किमी पैदल चल पहुँचाया मुख्य मार्ग तक।
Young boy, मल्लीताल से नैनीताल घूमने आया 16 वर्षीय युवक आयुष कोहली आज 28 मार्च को पंगोट क्षेत्र की पहाड़ी से 100 मीटर खाई में गिर गया।
आपदा कंट्रोल रूम नैनीताल ने घटना की सूचना एसडीआरएफ टीम को दी कि पंगोट क्षेत्र की पहाड़ी से एक युवक खाई में गिर गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में रोप द्वारा उतरकर घायल युवक Young boy, fell into a ditch तक पहुंच बनाई व प्राथमिक उपचार देकर स्ट्रेचर द्वारा लगभग 2 किमी पैदल वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर स्वयं के वाहन से बिना देरी के सुरक्षित अस्पताल भिजवाया।
युवक पंगोट क्षेत्र की पहाड़ी में घूमने आया था व पैर फिसलने के कारण अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, Young boy देखें वीडियो 👇