Oplus_0

“Supar” Star Akshay Kumar, बालीवुड स्टार अक्षय कुमार ने दिवंगत सिंगर की बेटी को दी बड़ी आर्थिक मदद

“Supar ” Star Akshay Kumar, Bollywood star Akshay Kumar gave huge financial help to the late singer’s daughter

अपकमिंग फिल्म”सिरफिरे” को लेकर भी अक्षय चर्चा में हैं

“Supar” Star Akshay Kumar,बालीवुड स्टार अक्षय कुमार अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं,अभी कुछ समय पहले उन्होंने हरिद्वार जनपद की रुड़की की एक बच्ची को ईलाज के लिए बड़ी रकम देकर जीवन दान देने का प्रयास किया था जिससे वो खासी चर्चा में रहे।

“Supar” Star Akshay Kumar, अक्षय कुमार एक बार फिर चर्चा में हैं, इस बार अक्षय कुमार ने फिर से अपने करोड़ों फैंस का दिल जीता है, अक्षय कुमार ने बड़ा दिल दिखाते हुए ‘पद्म भूषण’ गुरमीत बावा के परिवार की मदद की है. उन्होंने सिंगर की बेटी को 25 लाख की आर्थिक मदद पहुंचा कर उनके परिवार को जीवन दान दिया है।”Supar”Star Akshay Kumar,

अक्षय कुमार ने ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित दिवंगत सिंगर गुरमीत बावा के परिवार की मदद की बॉलीवुड सुपरस्टार ने गुरमीत की बेटी ग्लोरी बावा के खाते में 25 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये बताया जा रहा है।

मां गुरमीत और बहन के निधन के बाद ग्लोरी को आर्थिक तंगी झेलनी पड़ रही है. अक्षय कुमार के अलावा ग्लोरी बावा को पंजाब के मंत्री कुलदीप धालीवाल ने भी एक लाख रुपये दिए हैं “Supar” Star Akshay Kumar,

हालांकि अक्षय की सोशल मीडिया प्रोफाइल पर ग्लोरी की मदद को एक पंजाबी की सपोट बताया गया है।
हालांकि इन दिनों अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म सिरफिरे को लेकर भी खासी चर्चा में बने हुए हैं,”Supar” Star Akshay Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *