Urban minister, शहरी विकास मंत्री और विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष की भेंट मुलाकात,अपेक्षित रेवेन्यू संकलन लिए आवश्यक कदम उठायें।

Urban minister, Meeting between Urban Development Minister and Vice Chairman of Development Authority, take necessary steps to collect expected revenue.

Urban minister, उत्तराखंड के आवास व शहरी विकास मंत्री डॉक्टर प्रेमचंद अग्रवाल ने हरिद्वार व रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के साथ बैठक की।

इस दौरान जहाँ विकास कार्यों के लिए उन्होंने प्राधिकरण की प्रशंसा की वहीं, अवैध निर्माण कार्यों के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।

बैठक में उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने डॉक्टर अग्रवाल को बताया कि प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत स्टेडियम, लॉन टेनिस कोर्ट, फुटसल कोर्ट, कावड़ पटरी, ड्रेनेज सिस्टम, पार्क, पुलिस चौकी हर की पैड़ी, चंडी घाट सौंदर्यकरण, डामकोठी में लाइट्स व फसाड़ कार्य, एसआईटीसी के अंतर्गत 200 डेकोरेटिव पोल, वृद्धा आश्रम सहित 23 बड़े कार्य किये जा रहे है, इस पर डाक्टर अग्रवाल ने प्राधिकरण के विकास कार्यों की प्रशंसा की।,Urban minister

अग्रवाल ने अपेक्षित रेवेन्यू को सरकार को दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण अपनी छवि निखारने की दिशा में कार्य करें, 15 दिन के भीतर आवासीय जबकि 30 दिन के भीतर व्यावसायिक नक्शों को कराना सुनिश्चित करे,Urban minister,

डॉ अग्रवाल ने एचआरडीए की सीमा में आने वाले 125 गांवों की जनता के साथ समन्वय बनाकर जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि जनता को प्राधिकरण द्वारा नियोजित विकास की जानकारी दे, जिससे प्राधिकरण की सीमा में शामिल नए क्षेत्र में अच्छा संदेश पहुंचे। डॉक्टर अग्रवाल ने यह भी कहा कि निर्माण कार्य समय पर गुणवत्ता के साथ किया जाए,Urban minister

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *