Ganpati puja, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने हरिद्वार में की गणपति पूजा
Ganpati puja, BJP state president performed Ganpati puja in Haridwar
Ganpati puja, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने आज हरिद्वार,ज्वालापुर पीठ बाजार में श्री गणपति परिवार द्वारा आयोजित गणपति महोत्सव में भाग लिया, उन्होंने भगवान गणेश की पूजा अर्चना की और कहा कि गणेश भगवान ही हैं जिनकी पूजा सबसे पहले की जाती है और वह सब के विघ्न हरते हैं।
Ganpati puja, महेंद्र भट्ट आज सोमवार को दोपहर में पीठ बाजार पहुंचे जहां गणपति परिवार के सदस्यों ने उनका स्वागत किया।
गणपति पूजा अर्चना के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट.. लोकतंत्र सेनानी और वरिष्ठ पत्रकार मधुकांत प्रेमी के आवास पर भी गए, जहां काफी देर तक उनसे कई विषयों पर चर्चा की।
भट्ट का स्वागत करने वालों में गणपति परिवार के सविंदर कुमार .अवनीश प्रेमी..संतोष Sahu. सुमित वर्मा, अविरल प्रेमी आराध्या प्रेमी,संजय वर्मा, राधे,हरिओम बिजेंदर, नंदलाल कौशल समेत कई सदस्य शामिल रहे।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, महामंत्री आशुतोष शर्मा, ujjwal पंडित और पूर्व पार्षद लोकेश पाल मौजूद रहे, Ganpati puja