Kedarnath, three more bodies, केदारनाथ , तीन और शव निकाले, एक शव कल बरामद किया गया था।
Kedarnath, three more bodies, retrieved, one body was recovered yesterday
Kedarnath, three more bodies, सोमवार को सोनप्रयाग और गौरी कुंड के बीच देर शाम हुए लैंडस्लाइड में आज रेस्क्यू टीमों ने तीन और शव बरामद किए।
एस डीआरएफ के अनुसार रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल से 3 और शव निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किए गए।
Kedarnath, three more bodies, एक व्यक्ति का शव कल ही बरामद कर लिया गया था जबकि तीन यात्रियों को घायल अवस्था में बचा लिया गया था।
कल देर रात एसडीआरएफ द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच बोल्डर गिरने से फंसे 3 लोगों का SDRF ने रेस्क्यू,कर लिया था देर रात लगातार गिरते हुए बोल्डरों के कारण बचाव कार्य रोक दिया गया था जिसे आज सुबह फिर शुरू किया गया, मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, मलबे में अभी भी कुछ और यात्रियों के दबे होने की सम्भावना है, Kedarnath, three more bodies देखें वीडियो 👇