12 women rescuers joined, चारधाम यात्रा मार्ग पर तैनात SDRF टीम में शामिल हुई 12 महिला रेस्क्यूर- सेनानायक एसडीआरएफ

12 women rescuers joined the SDRF team deployed on the Chardham Yatra route – Commander SDRF

12 women rescuers joined, चार धाम यात्रा पर इस बार पहली दफा यात्रियों को मुश्किल में राह दिखाने और सर्वप्रथम सहायता के लिए उपस्थित रहेंगी SDRF महिला रेस्क्यूर, जो श्रद्धालुओं को रेस्क्यू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी

12 women rescuers joined, चारधाम यात्रा मार्ग पर तैनात SDRF टीम में शामिल हुई 12 महिला रेस्क्यूर- सेनानायक एसडीआरएफ
12 women rescuers joined, चारधाम यात्रा मार्ग पर तैनात SDRF टीम में शामिल हुई 12 महिला रेस्क्यूर- सेनानायक एसडीआरएफ

6 मई 2024 को SDRF वाहिनी, जॉलीग्रांट में SDRF में प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त पुलिस के 53 जवानों का 84 दिवसीय बेसिक फर्स्ट रेस्पॉन्डर कोर्स का विधिवत समापन हुआ 12 women rescuers joined,

समापन समारोह में सेनानायक SDRF मणिकांत मिश्रा ने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा को सफल एवं सुगम बनाना SDRF की सर्वोच्च प्राथमिकता में है।

12 women rescuers joined, चारधाम यात्रा एवं मानसून सीजन की तैयारियों के क्रम में पहली बार महिला रेस्क्यूर को भी SDRF की विभिन्न पोस्टों पर तैनात किया जा रहा है। चारधाम यात्रा मार्ग पर तैनात होने वाली SDRF महिला रेस्क्यूर श्रद्धालुओं को रेस्क्यू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी ।

उन्होंने बताया कि 3 माह के प्रशिक्षण के दौरान समस्त पुलिस जवानों के द्वारा प्रत्येक रेस्क्यू ड्रिल में उच्च कोटि का प्रदर्शन किया गया है, उन्होंने प्रशिक्षण पास कर SDRF में सम्मिलित हुए 53 पुलिस जवानों को बधाई देते हुए आगामी चारधाम यात्रा हेतु सेल्फ मोटिवेटेड रहने को कहा। वर्तमान में सम्पूर्ण राज्य में 31 स्थानों पर SDRF की पोस्टें व्यवस्थापित हैं,12 women rescuers joined

चारधाम यात्रा के दृष्टिगत 09 अतिरिक्त स्थानों पर SDRF के कार्मिकों को तैनात किया गया है। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में सेनानायक SDRF श्री मणिकांत मिश्रा द्वारा समस्त प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओ को आपदा प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके साथ ही आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्य करने का अभ्यास भी कराया गया।

SDRF के कुशल प्रशिक्षकों के द्वारा मेडिकल फर्स्ट रेस्पांडर (MFR), कॉलेप्स स्ट्रक्चर सर्च एंड रेस्क्यू (CSSR), केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल, न्यूक्लियर (C.B.R.N.) फ्लड रेस्क्यू, रोप रेस्क्यू इत्यादि का गहन प्रशिक्षण दिया गया।

समापन समारोह के दौरान सहायक सेनानायक शिवदत्त नौटियाल, क्वार्टर मास्टर राजीव रावत, ट्रेनिंग इंस्पेक्टर प्रमोद रावत इत्यादि उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण टीम में SI अनूप रमोला, हे0का0 दिगपाल लाल, हे0का0 दीपक कुमार, का0 यशवंत सिंह, का0 जगदीश का0 अजय विश्वकर्मा, का0 आशीष रावत, का0 संदीप व का0 मनीष उनियाल इत्यादि शामिल रहे,
12 women rescuers joined

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *