150 passengers stranded, चम्पावत के शोला मुख्य मार्ग पर भूस्खलन से फंसे 150 यात्री

150 passengers stranded, due to landslide on Shola main road of Champawat

SDRF उत्तराखंड पुलिस ने अर्द्ध रात्रि में कराया लोगों को सकुशल पार

150 passengers stranded, 21 सितंबर 2024 को शोला मुख्य मार्ग पर बड़े बोल्डर गिरने से मार्ग बाधित हो गया, जिससे कई लोग रास्ते में ही फंस गए
इस बात की जानकारी CO चंपावत द्वारा SDRF टीम को दी गई और सहायता की मांग की गई।

150 passengers stranded, चम्पावत के शोला मुख्य मार्ग पर भूस्खलन से फंसे 150 यात्री
150 passengers stranded, चम्पावत के शोला मुख्य मार्ग पर भूस्खलन से फंसे 150 यात्री

सीओ चंपावत की सूचना पर अपर उपनिरीक्षक महिपाल सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।

150 passengers stranded, रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर जिला पुलिस व बाढ़ आपदा राहत दल के सदस्यों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए रात्रि के घनघोर अंधेरे के बीच लगभग 150 यात्रियों को सकुशल मार्ग पार कराया गया।

रेस्क्यू के दौरान कुछ वृद्ध यात्रियों को जो दुर्गम मार्ग पार करने में असमर्थ थे, उन्हें SDRF जवानों ने कंधे पर उठाकर मार्ग पार कराया गया,150 passengers stranded

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *