2 people under debris, उत्तराखंड गांव में मकान पर मलबा आने से 2 लोग दबे, महिला का शव बरामद,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
2 people under debris, in Uttarakhand village, woman’s body recovered, rescue operation underway
उत्तराखंड जिला टिहरी- तोली गांव में SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
2 people under debris, उत्तराखंड में रात भर हुई भारी बारिश से बूढ़ा केदार से 10 किलोमीटर दूर,एक मकान में पीछे से पहाड़ से भारी मात्रा में गीला कीचड़ मलबा मकान को भीतर से भेदते हुए आर पार निकल गया जिसकी चपेट में मकान में सोते हुए दो लोग मलबे के भीतर ही दब गये। घटना स्थल पर पहुंचने के लिए एक किलोमीटर पैदल मार्ग से होते हुए पहुंच कर SDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया।
2 people under debris, आज 27 जुलाई 2024 को थाना घनसाली द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि बूढ़ा केदार के सामने मलबा आने के कारण दो लोग दबे होने की संभावना है।
सूचना पर पोस्ट घनसाली से मुख्य आरक्षी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग आरम्भ की। 2 people under debris,
SDRF व जिला पुलिस द्वारा गहन सर्चिंग के दौरान मलबे में दबी एक महिला सरिता देवी का शव रिकवर कर लिया है। सर्च ऑपरेशन जारी है।2 people under debris देखें वीडियो 👇