3 bodies found in Lyncholi, केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लिंचोली में मिले 3 शव बड़े बड़े बोल्डरों में दबे थे, SDRF ने किये बरामद।

3 bodies found in Lyncholi, on the Kedarnath Yatra route were buried under huge boulders, recovered by SDRF.

एक अज्ञात शव पिखली घनसाली झील में मिला, मलबे से लबालब भरी झील से SDRF ने किया बरामद

3 bodies found in Lyncholi, आज 15 अगस्त 2024 को केदारनाथ यात्रा मार्ग पर मलबा हटाते हुए कुछ मजदूरों ने मलबे में दबे हुए तीन शव देखे, मजदूरों ने
SDRF को सूचित किया गया कि मलबे में दबे हुए कुछ शव दिखाई दे रहे है।

3 bodies found in Lyncholi, केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लिंचोली में मिले 3 शव बड़े बड़े बोल्डरों में दबे थे, SDRF ने किये बरामद।
3 bodies found in Lyncholi, केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लिंचोली में मिले 3 शव बड़े बड़े बोल्डरों में दबे थे, SDRF ने किये बरामद।

मजदूरों की सूचना पर SI प्रेम सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग अभियान चलाया गया जिसके उपरांत बड़े बड़े बोल्डरों के नीचे दबे शवों को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

जिला पुलिस द्वारा शवों की शिनाख्त की कार्यवाही की जा रही है।3 bodies found in Lyncholi
इधर जनपद टिहरी- पिखली घनसाली क्षेत्र झील में भी एक अज्ञात शव, दिखाई दिया जिसे एसडीआरएफ ने किया बरामद किया
आज ही थाना घनसाली द्वारा SDRF टीम को सूचना मिली कि पिलखी के पास एक शव दिखाई दे रहा है, जिसमें एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है
सूचना पर एसडीआरएफ टीम अपर उप निरीक्षक महावीर चौहान के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए झील के बीच में लकड़ी पत्थर मलवे में फंसे एक अज्ञात शव को झील से बाहर निकाल कर शिनाख्त के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द किया, हाल ही में केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर भारी मलबा आने से जहां हजारों यात्री कई स्थानों पर कई दिनों तक फंसे रहे वहीं कुछ लापता यात्रियों की तलाश अभी भी जारी है, इसी क्रम में आज मिले इन चारों शवों की शिनाख्त काम किया जा रहा है।

विडियो 👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *