4 lakh Kanwadias picked up, कांवड़ मेले की शुरुआत में ही 4 लाख कांवड़ियों ने उठाई कांवड छः लाख से अधिक कांवड़िया शहर में मौजूद।
4 lakh Kanwadias picked up, At the very beginning of the Kanwad fair, 4 lakh Kanwadias picked up the Kanwad; more than six lakh Kanwadias were present in the city.
अगले पांच दिनों तक चलने हैं पंचक , जिसमें लकड़ी से जुड़े धर्म कर्म रहते हैं वर्जित।
एसएसपी हरिद्वार ने मय फोर्स किया हरकी पैड़ी, मुख्य बाजारों और घाटों का भ्रमण। देखें वीडियो 👇
4 lakh Kanwadias picked up, कांवड़ मेले के दूसरे दिन ही शाम छः बजे तक 4 लाख कांवड़ियों द्वारा कांवड लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो जाने का दावा किया है।
हरिद्वार पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 6 लाख 40 हजार कांवड़िए हरिद्वार में मौजूद हैं, जबकि अब तक 25,709 कांवड़ वाहन मेला क्षेत्र में प्रवेश कर चुके हैं, और फिलहाल यातायात की स्थिति सामान्य है, 4 lakh Kanwadias picked up,
आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने गंगा मईया की संध्याकालीन आरती के समय से पूर्व ही हरकी पैड़ी तमाम घाटों सहित मुख्य बाजारों और पुलों का भ्रमण मय फोर्स किया।
उन्होंने मौके पर कांवड़ यात्रियों से भी बात चीत कर उनकी सुविधा असुविधा और सुरक्षा की जानकारी ली ।
आज से प्रारम्भ हुए पंचकों को देखते हुए सम्भवतः पहले ही दिन कांवड़ियों ने भारी संख्या में कांवड उठाई, अगले पांच दिनों तक चलने वाले पंचकों का मध्यकाल थोड़ा राहत भरा रहने की सम्भावना है, क्योंकि भारतीय ज्योतिष शास्त्र में विश्वास रखने वाले पंचकों में लकड़ी से सम्बंधित कोई पुण्य कर्म नहीं करते हैं और कांवड़ पूरी तरह लकड़ी से सम्बंधित होती है।
इस बार पंचक 23 जुलाई, मंगलवार 9:19 पूर्वाह्न 27 जुलाई, शनिवार 12:59 अपराह्न तक रहेंगे।
सम्भावना है कि 26 जुलाई से पुनः हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों की संख्या में आशातीत वृद्धि होगी, 4 lakh Kanwadias picked up देखें वीडियो 👇