50 lakh people are expected to , गंगा दशहरा पर पवित्र गंगा में डुबकी लगाने उमड़ा जन सैलाब, 50 लाख से अधिक लोगों के डुबकी लगाने की सम्भावना।

50 lakh people are expected to , On Ganga Dussehra, a huge crowd gathered to take a dip in the holy Ganga; more than 50 lakh people are expected to take a dip.

चिलचिलाती धूप में हाईवे पर घंटों लगा लम्बा जाम, श्रद्धालुओं ने रात गंगा घाटों पर गुजारी।

श्रद्धालुओं ने गंगा मईया की जयकार करते हुए हर-हर गंगे के जय नाद के साथ डुबकी लगाने के बाद दान पुण्य, अर्पण तर्पण कर पुण्य अर्जित किया।

 

50 lakh people are expected to , गंगा दशहरे के स्नान पर्व पर पवित्र गंगा में डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालुओं ने रात भर गंगा घाटों पर सो कर गुजारी श्रद्धालुओं ने, सुबह तडके लगभग पौने तीन बजे से हरकी पैड़ी सहित विभिन्न घाटों पर पवित्र गंगा में स्नान की पवित्र डुबकी लगाने का क्रम जारी हो गया।

श्रद्धालुओं ने गंगा मईया की जयकार करते हुए हर-हर गंगे के जय नाद के साथ डुबकी लगाने के बाद दान पुण्य, अर्पण तर्पण कर पुण्य अर्जित किया।

50 lakh people are expected to , हर छोटी-बड़ी गलियां और रास्ते यात्रियों से पटे रहे तो वहीं सड़कों पर , हाईवे पर घंटों लम्बे जाम ने लोगों को बेहाल कर दिया।
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल खुद सड़कों पर निकल कर ट्रैफिक व्यवस्था देखते नजर आये, जबकि मेले का कमांडर, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार को बनाया गया था लेकिन गंगा दशहरे की अकल्पनीय भीड़ ने एस पी सिटी के साथ एसएसपी को सड़क पर उतरने को मजबूर कर दिया।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल के अनुसार गंगा दशहरा में विभिन्न पवित्र घाटों पर रात से ही श्रृद्धालुओं ने स्नान करना शुरू कर दिया था जबकि काफी बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं का लगातार आना अभी भी जारी है… घाटों, सड़कों, गलियों आदि सभी जगह श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ है।

वीकेंड, छुट्टियां एवं चारधाम यात्रा के कारण धर्मनगरी में पहले से ही काफी बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं,50 lakh people are expected to

कड़ी धूप में मेहनत के साथ हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार व्यवस्था बनाई जा रही है।

उन्होंने कहा सभी से अनुरोध है कृपया व्यवस्था बनाए रखने में हरिद्वार पुलिस का सहयोग करें ।,50 lakh people are expected to

One thought on “50 lakh people are expected to , गंगा दशहरा पर पवित्र गंगा में डुबकी लगाने उमड़ा जन सैलाब, 50 लाख से अधिक लोगों के डुबकी लगाने की सम्भावना।”
  1. Oh my God oh my god itni sankhya mein shradhaluon snan kiya Ganga Maiya mein 🙏🙏🙏🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *