Holy stick, माया देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर पवित्र छड़ी उत्तराखंड तीर्थ भ्रमण पर रवाना ।

Holy stick, After offering prayers at the Maya Devi temple, the holy stick left for the Uttarakhand pilgrimage.

प्रथम चरण में पवित्र छड़ी श्यामपुर प्रेमगिरी धाम पंहुंची।

Holy stick, हरिद्वार श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े द्वारा उत्तराखंड के समस्त तीर्थो के भ्रमण के लिए निकली जाने वाली पवित्र छड़ी यात्रा आज बृहस्पतिवार को नगर भ्रमण हेतु पौराणिक सिद्ध पीठ माया देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर रवाना हुई ,अपने प्रथम चरण में पवित्र छड़ी श्यामपुर स्थित श्री प्रेमगिरी धाम पहुंची।

Holy stick, जूना खड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्री महंत हरी गिरी महाराज के संयोजन में अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज के नेतृत्व में सचिव श्री महंत महेश पुरी,श्री महंत शैलेंद्र गिरी, अष्ट कौशल श्री महंत सुरेश आनंद सरस्वती ,थानापति महंत महाकाल गिरि ,महंत आदित्य गिरी ,महंत भीष्म गिरी आदि नागा सन्यासों के साथ श्री प्रेमगिरी धाम पहुंचे।

Holy stick, जहां महामंडलेश्वर संजय गिरी,महामंडलेश्वर गर्व गिरी, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री महंत केदारपुरी,श्री महंत शैलजा माता ने स्थानीय नागरिकों व साधु संतों के साथ पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना कर पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया।

श्रद्धालु नागरिकों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर पवित्र छड़ी का स्वागत किया तथा पूजा अर्चना की ।श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज ने बताया पवित्र छड़ी का नगर् भ्रमण कार्यक्रम आज से विधिवत प्रारंभ हो गया है।

पवित्र छड़ी 12 अक्टूबर तक नगर के विभिन्न क्षेत्रों में समस्त अखाड़ों, पौराणिक मंदिरों दक्ष महादेव, चंडी देवी, मनसा पारदेश्वर महादेव हरिहर आश्रम, स्वतंत्र धाम, गोकर्ण धाम ,वाल्मीकि चौक ,दत्तात्रेय चौक, तुलसी चौक चंद्राचार्य चौक, शिव मूर्ति चौक सहित विभिन्न आश्रमों में पूजा अर्चना हेतु जाएगी उन्होंने बताया 13 अक्टूबर को श्री गंगा सभा के पदाधिकारीयों के साथ हर की पौड़ी पर यात्रा की सफलता के लिए मां गंगा की पूजा अर्चना दुग्ध अभिषेक किया जाएगा।

14 अक्टूबर को सिद्ध पीठ माया देवी मंदिर से पवित्र छड़ी पूजा अर्चना कर उत्तराखंड की यात्रा के लिए रवाना होगी, Holy stick,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *