Strictly action,156 teachers compulsory retirement, उत्तराखंड में156 शिक्षकों पर गाज,अनिवार्य सेवानिवृत्ति की कार्रवाई।

Action taken against 156 teachers in Uttarakhand, compulsory retirement action taken.

Strictly action, उत्तराखंड (देहरादून)-30नवंबर उत्तराखंड में शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ 156 प्रारंभिक शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की गई है। Strictly action,156 teachers compulsory retirement, उत्तराखंड में156 शिक्षकों पर गाज,अनिवार्य सेवानिवृत्ति की कार्रवाई।Strictly action,156 teachers compulsory retirement, उत्तराखंड में156 शिक्षकों पर गाज,अनिवार्य सेवानिवृत्ति की कार्रवाई।

महानिदेशालय ने 16 अक्टूबर, 2024 को जारी पत्र के माध्यम से इन शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।

शासनादेशानुसार, इन शिक्षकों के खिलाफ अनिवार्य सेवानिवृत्ति की कार्रवाई की जानी थी, लेकिन अब तक इस कार्यवाही की अद्यतन जानकारी महानिदेशालय तक नहीं पहुंच पाई है।

विभागीय बैठकों और दूरभाष वार्ताओं में भी इस मुद्दे पर त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे, फिर भी कार्रवाई की स्थिति स्पष्ट नहीं है। अब इस मुद्दे पर कार्यवाही को लेकर सम्बन्धित शिक्षकों का विवरण निम्नवत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *