Fake eunuchs were blackmailing, नकली किन्नर कर रहे थे फौजी के परिवार को ब्लैक मेल, विडियो वायरल, सामाजिक संस्था आई सामने
Fake eunuchs were blackmailing, the family of a soldier, video went viral, social organization came forward
Fake eunuchs were blackmailing, किन्नरों के उत्पीड़न की कहानीयां तो रोज सुनाई देती है, लेकिन इस बार देहरादून से नकली किन्नरों द्वारा एक फौजी के परिवार को उत्पीड़ित करने का एक मामला सामने आया है।
देहरादून के साईं लोक कॉलोनी में किन्नर बनकर फौजी के बच्चों से पैसे ठगने के साथ ही जेवर भी मांगने वाले नकली किन्नरों का एक विडियो वायरल हो रहा है।
विडियो में एक व्यक्ति जो किसी सोशल संस्था का सदस्य है बता रहा है कि पकडा गया एक युवक सहारन पुर का रहने वाला है, इसके दो साथी भाग निकले, सोशल संस्था का सदस्य बात रहा है कि,जाँच पड़ताल में पता चला के सारे सहारनपुर के मुसलमान हैं।