On indipendens day, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल और हरिद्वार के व्यापारी संगठनों ने किया ध्वजारोहण।
On indipendens day, State Industry Trade Delegation and Business Organizations of Haridwar hoisted the flag.
On indipendens day, 79 में स्वतंत्रता दिवस के परम पावन पर्व पर प्रदेश में व्यापारियों की प्रमुख संस्था प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल द्वारा हरिद्वार में हर की पैड़ी के निकट कालिंदी मार्केट (पालिका बाजार) में ध्वजारोहण का आयोजन किया गया।
ध्वजारोहण उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के तहसील अध्यक्ष राहुल शर्मा ने किया ध्वजारोहण और सलामी की औपचारिकताओं के बाद उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए राहुल शर्मा ने कहा यह पावन दिवस उन महान स्वतंत्रता सेनानियों का हमें दिया हुआ वह मूल्यवान उपहार है जिसकी रक्षा हमारा परम कर्तव्य है स्वतंत्रता केवल हमारा अधिकार नहीं हमारा मान सम्मान और गौरव है यह तिरंगा सदैव आकाश में यूं ही शान से फहराता रहे यह हमारी जिम्मेदारी है जिसे हमें आने वाली पीढियां को भी सीखना और बताना।
इस अवसर पर उपस्थित उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश केशवानी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, तमाम व्यापारी भाइयों को इस स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं स्वतंत्रता दिवस उन वीर स्वतंत्रता सेनानियों की हमें याद दिलाता है जिन्होंने अपने तमाम स्वार्थ को त्याग कर देश के लिए बलिदान दिए उन बलिदानों की बदौलत ही आज हम और हमारे परिवार सुख और उन्नति के पथ पर अग्रसर है।
जिला प्रभारी विजय शर्मा ने कहा देश के लिए जान कुर्बान करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को हम सभी सादर नमन करते हैं उनकी दी हुई स्वतंत्रता की छांव तले यह हमारा देश सदैव फलता फूलता और उन्नति की ओर अग्रसर होता रहे यही कामना है।
जिला अध्यक्ष संजीव नजर ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा, स्वतंत्रता हमारा नैतिक अधिकार होने के साथ ही उसकी रक्षा हमारा परम कर्तव्य भी है, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों की बदौलत हम आजादी का सुख प्राप्त कर सके हैं,मेरा उन तमाम सेनानियों को शत-शत नमन है।
इस अवसर पर मौजूद व्यापार मंडल हरिद्वार व्यापार मंडल के संरक्षक आशुतोष शर्मा जिला अध्यक्ष भाजपा भी मौजूद थे उन्होंने तमाम व्यापारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सभी की उन्नति की कामना की।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल के शहर अध्यक्ष राजीव पराशर ने की, कार्यक्रम के अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने कहा आजाद भारत के स्वप्न को साकार करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं, हमारी आजादी,उन वीर सेनानियों की धरोहर है जिसे हमें तन मन धन से सहेजना होगा और आने वाली पीढियां आजादी के अर्थ को सही मायनों में समझें ये हमारी जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संजीव नैय्यर, जिला महामंत्री प्रदीप कालरा,शहर महामंत्री अमन शर्मा,शहर कोषाध्यक्ष राम अरोड़ा, जिला युवा अध्यक्ष संदीप शर्मा, जिला युवा महामंत्री अनुज गर्ग, उपाध्यक्ष पंकज अरोडा, राजन सेठ राजेश पुरी,कमल बृजवासी, नागेश्वर वर्मा संगीत मदान, वेद अरोड़ा, विनोद मिश्रा, अरुण राघव, राजा अरोड़ा, विनीत यादव, आशीष बंसल, सनी सक्सेना, हिमांशु गुप्ता, माधव बेदी, राघव मित्तल विशाल गुप्ता, गौरव अग्रवाल, जगमोहन वर्मा, संजय अरोड़ा और आशुतोष वर्मा उपस्थित थे।