Due to heavy rains, भारी बारिश के कारण देहरादून, ऋषिकेश में कई जगह हालात खराब,पुल बहे, ट्रक ट्रैक्टर और कारें बही,नदियां सड़कों पर, मुख्यमंत्री निकले निरिक्षण पर।
Due to heavy rains, the situation in Dehradun, Rishikesh deteriorated at many places, bridges were washed away, trucks, tractors and cars were booked, rivers on the roads, Chief Minister came out on inspection.
विकास नगर पलवल टास नदी में ट्रैक्टर ट्राली सहित दस मजदूरों के बह जाने की सूचना, देहरादून हरिद्वार रोड फनवैली के पास ध्वस्त।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून जिले के केसरवाला, मालदेवता क्षेत्र में आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया
ऋषिकेश चंद्रभागा नदी में फंसे तीन व्यक्तियों को SDRF ने किया सुरक्षित रेस्कयू
Due to heavy rains, आज 16 सितम्बर को पिछली रात से ही हो रही लगातार बारिश के कारण देहरादून हरिद्वार सड़क मार्ग फनवैली के पास पूरी तरह ध्वस्त हो गया है, सहस्त्र धारा में क्लाउड बर्स्ट के कारण भारी नुक्सान होने के साथ ही, ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी का जलस्तर बहुत ज्यादा बढ़ने से कई वाहन जिनमें ट्रक कारें आदि शामिल हैं नदी के तेज बहाव में फंस गए जिन्हें SDRF की टीम ने पहुंच कर रेस्क्यू किया, देहरादून सहस्त्र धारा में भी अतिवृष्टि से भारी नुक्सान हुआ है, देहरादून- पौंटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रेमनगर नन्दा की चौकी के पास पुल का एक हिस्सा टूट गया है, जिससे मार्ग पर यातायत पूर्ण रूप से बाधित हो गया है।
देहरादून में ही मालदेवता क्षेत्र में अतिवृष्टि से नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण मालदेवता-कुमाल्डा पुल क्षतिग्रस्त हो गया ।

वहीं टपकेश्वर महादेव में भारी बारिश का पानी ,मंदिर के भीतर तक घुस गया है।
विकास नगर में पलवल टास नदी में एक ट्रेक्टर ट्राली सहित बह गया बताया जा रहा है ट्राली में 10 मजदूर सवार थे,सभी के बह जाने की सूचना है, फनवैली के पास देहरादून हरिद्वार रोड पर सड़क पूरी तरह बह गई है।
अतिवृष्टि होने के कारण मसूरी में एक होटल के निकट तेज बहाव से फंसे हुए लोगों को फायर एवं पुलिस टीम के संयुक्त सहयोग से सुरक्षित निकाला गया।
हरिद्वार पुलिस ने भी हरिद्वार में नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की चेतावनी जारी की गई है पुलिस के अनुसार पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
हरिद्वार पुलिस की आमजन से अपील कृपया नदियों के किनारे न जाएँ।नदियों के किनारे बसे लोग तुरंत सुरक्षित स्थानों पर चले जाएँ।