Accident,आदि बद्री के पास वाहन खाई में गिरा,एक की मौत।

SDRF टीम ने शव को 250 मीटर खाई से बाहर निकाला

Accident,आदि बद्री जनपद चमोली, कर्णप्रयाग से गैरसैण जाते हुए एक वाहन अचानक अनियंत्रित होकर आदि बद्री मार्ग पर वाहन खाई में जा गिरा।

Accident,आदि बद्री के पास वाहन खाई में गिरा,एक की मौत।
Accident,आदि बद्री के पास वाहन खाई में गिरा,एक की मौत।

वाहन में केवल चालक ही सवार था जिसकी दुर्घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई, एसडीआरएफ के अनुसार दुर्घटना ग्रस्त वाहन संख्या- UK07TB5679 के चालक
मृतक बीरेंद्र सिंह रावत, की पहचान कर ली गई है 44 वर्षिय बीरेंद्र सिंह रावत ग्राम गैरसैण चमोली का रहने वाला था,Accident

जनपद चमोली के आदि बद्री मार्ग पर
आज 3 सितम्बर को एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष चमोली द्वारा SDRF टीम को दी गई,जिला नियंत्रण कक्ष आदि बद्री मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है,जिसके लिए रेस्क्यू को SDRF टीम की आवश्यकता है।
सूचना प्राप्त होते ही SDRF रेस्क्यू टीम, उप-निरीक्षक मनमोहन सिंह के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम के अनुसार एक वाहन खाई में लगभग 250 मीटर नीचे गिरा हुआ था, रोप द्वारा खाई में उतरकर दुर्घटना ग्रस्त वाहन तक एसडीआरएफ ने पहुंच बनायी जिसमें एक ही व्यक्ति सवार था जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी,Accident

SDRF ने मृतक व्यक्ति बीरेंद्र सिंह रावत, के शव को स्ट्रेचर के माध्यम से वेकलपिक मार्ग से होते हुये मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

गौरतलब है कि उक्त व्यक्ति अपने वाहन से कर्णप्रयाग से गैरसैण मार्ग पर जा रहा था की अचानक आदि बद्री मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा,Accident देखें वीडियो, सबस्क्राइब करें @shashisharmawithuttarakhan4366

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *