हरिद्वार चण्डी पुल के पास गंगा नदी में डूबा स्थानीय निवासी विमल,2 दिन से था लापता ,  SDRF ने किया शव बरामद।हरिद्वार चण्डी पुल के पास गंगा नदी में डूबा स्थानीय निवासी विमल,2 दिन से था लापता ,  SDRF ने किया शव बरामद।

 हरिद्वार चण्डी पुल के पास गंगा नदी में डूबा स्थानीय निवासी विमल,2 दिन से था लापता ,  SDRF ने किया शव बरामद।

Local resident Vimal drowned in Ganga river near Haridwar Chandi bridge, was missing for 2 days, SDRF recovered the body.

आज 10 अक्टूबर 2023 को सीसीआर, हरिद्वार द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि हरिद्वार चण्डी पुल के पास एक व्यक्ति गंगा नदी में बह गया है, जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी अर्जुन पंवार के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF टीम को घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि चंडी घाट क्षेत्र के ही निवासी विमल कुमार पुत्र अशोक कुमार उम्र 21, निवासी चण्डीघाट पुरीनगर माजरा हरिद्वार।
8 अक्टूबर 2023 को चण्डी पुल के पास गंगा नदी में नहाने आया था व पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर गंगा नदी में डूब गया जिसकी स्थानीय पुलिस द्वारा सर्चिंग लगातार की जा रही थी।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया। SDRF डीप डाइविंग टीम द्वारा रेस्क्यू उपकरणों की सहायता से गंगा नदी में डीप डाइविंग करते हुए उक्त व्यक्ति के शव को नदी से ढूंढ निकाला व बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। देखिए  वीडियो

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *