Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ धर्म रक्षा पंचांग ~* 🌞
आचार्य नितिन शुक्ल हरिद्वार
🌤️ *दिनांक – 18 अक्टूबर 2023*
🌤️ *दिन – बुधवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन – दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु – शरद ॠतु*
🌤️ *मास – आश्विन*
🌤️ *पक्ष – शुक्ल*
🌤️ *तिथि – चतुर्थी 19 अक्टूबर रात्रि 01:12 तक तत्पश्चात पंचमी*
🌤️ *नक्षत्र – अनुराधा रात्रि 09:01 तक तत्पश्चात जेष्ठा*
🌤️ *योग – आयुष्मान सुबह 08:19 तक तत्पश्चात सौभाग्य*
🌤️ *राहुकाल – दोपहर 12:24 से दोपहर 01:51 तक*
🌞 *सूर्योदय-06:23*
🌤️ *सूर्यास्त- 17:49*
👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण – विनायक चतुर्थी, तुला संक्रान्ति (पुण्यकाल:सूर्योदय से दोपहर 12:25 तक)*
💥 *विशेष – चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*,Bhavishya
🌷 *उपांग ललिता व्रत* 🌷
🙏🏻 *आदि शक्ति मां ललिता दस महाविद्याओं में से एक हैं। आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को इनके निमित्त उपांग ललिता व्रत किया जाता है। यह व्रत भक्तजनों के लिए शुभ फलदायक होता है। इस वर्ष उपांग ललिता व्रत 19 अक्टूबर, गुरुवार को है। इस दिन माता उपांग ललिता की पूजा करने से देवी मां की कृपा व आशीर्वाद प्राप्त होता है। जीवन में सदैव सुख व समृद्धि बनी रहती है।*
🙏🏻 *उपांग ललिता शक्ति का वर्णन पुराणों में प्राप्त होता है, जिसके अनुसार पिता दक्ष द्वारा अपमान से आहत होकर जब माता सती ने अपना देह त्याग दिया था और भगवान शिव उनका पार्थिव शव अपने कंधों में उठाए घूम रहें थे। उस समय भगवान विष्णु ने अपने चक्र से सती की देह को विभाजित कर दिया था। इसके बाद भगवान शंकर को हृदय में धारण करने पर इन्हें ललिता के नाम से पुकारा जाने लगा।*
🙏🏻 *उपांग ललिता पंचमी के दिन
भक्तगण व्रत एवं उपवास करते हैं। कालिका पुराण के अनुसार, देवी की चार भुजाएं हैं, यह गौर वर्ण की, रक्तिम कमल पर विराजित हैं। ललिता देवी की पूजा से समृद्धि की प्राप्त होती है। दक्षिणमार्गी शास्त्रों के मतानुसार देवी ललिता को चण्डी का स्थान प्राप्त है। इनकी पूजा पद्धति देवी चण्डी के समान ही है। इस दिन ललितासहस्रनाम व ललितात्रिशती का पाठ किया जाए तो हर मनोकामना पूरी हो सकती है।*
🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *नवरात्र की पंचमी तिथि यानी पांचवे दिन माता दुर्गा को केले का भोग लगाएं ।इससे परिवार में सुख-शांति रहती है ।*
🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *स्कंदमाता की पूजा से मिलती है शांति व सुख*
*नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा की जाती है। स्कंदमाता भक्तों को सुख-शांति प्रदान करने वाली हैं। देवासुर संग्राम के सेनापति भगवान स्कंद की माता होने के कारण मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप को स्कंदमाता के नाम से जानते हैं। स्कंदमाता हमें सिखाती हैं कि जीवन स्वयं ही अच्छे-बुरे के बीच एक देवासुर संग्राम है व हम स्वयं अपने सेनापति हैं। हमें सैन्य संचालन की शक्ति मिलती रहे। इसलिए स्कंदमाता की पूजा करनी चाहिए। इस दिन साधक का मन विशुद्ध चक्र में अवस्थित होना चाहिए, जिससे कि ध्यान वृत्ति एकाग्र हो सके। यह शक्ति परम शांति व सुख का अनुभव कराती हैं।,Bhavishya
पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 04:23 बजे
पंचक समाप्त: शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 पूर्वाह्न 07:31 बजे
🌸आज आपका जन्मदिन 🌸
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष
अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।
मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है।,Bhavishya
शुभ दिनांक : 9, 18, 27
शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72
शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045
ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।
शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला,Bhavishya
🌸कैसा रहेगा यह वर्ष🌸
राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है,Bhavishya
🌸आज का राशिफल 🌸
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है, लेकिन आप अपने कामों में कोई लापरवाही उठाने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है और सहजता से आगे बढ़े। किसी काम में उसके नीति नियमों में ध्यान दे, नहीं तो आपको कोई समस्या उठानी पड़ सकती है। अपने करीबियों का साथ और सम्मान बनाये रखें, तभी आपके सभी काम आसानी से पूरे हो सकेंगे। परिजनों की सलाह पर चलकर आप अच्छा लाभ कमाएंगे। पारिवारिक बिजनेस के लिए आपकी सलाह कारगर सिद्ध होगी। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपको धन खर्च करना पड़ सकता है।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में अपने साथियों का पूरा सहयोग मिलेगा और आप किसी काम को टीमवर्क के जरिए आसानी से पूरा करके देंगे। महत्वपूर्ण योजनाओं पर आप पूरा फोकस बनाए रखें। साझेदारी में किए गए प्रयासों से आपको लाभ मिलेगा। आपके नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होगी और आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय तक मुलाकात होगी। आप अपने मन में नकारात्मक विचारों को न रखें, नहीं तो समस्या सकती है। लेनदेन से संबंधित मामलों में आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए नौकरी में बदलाव के लिए अच्छा रहने वाला है। यदि आप अपनी नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह इच्छा पूरी होगी, लेकिन आप अपनी बेवजह की इच्छाओं पर अंकुश लगाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है और कार्यक्षेत्र में आपको संतुलन और सहयोग बनाए रखना होगा। अपनी आय और व्यय के लिए बजट बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। कुछ लोगों से सावधान रहें और आप किसी को धन ना दे, नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपने कामों में सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़ाना और कार्यक्षेत्र में कोई निर्णय किसी के कहने में आकर कोई निर्णय ना लें और अपनी बुद्धि का इस्तेमाल अवश्य करें। आप बड़ों की बातों को सुनेंगे और उन पर अमल करेंगे, जिससे उन्हें भी खुशी होगी। आपको अपने डेली रूटीन को बेहतर करने की पूरी कोशिश करनी होगी और आप मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ रहे लोगों को कोई अच्छा मौका हाथ लग सकता है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। परिवार में सुख शांति बनी रहेगी और आपके करीबी आपका पूरा साथ देंगे। सुख संसाधनों में भी वृद्धि होगी। व्यक्तिगत मामला में आप बेहतर प्रदर्शन रहेंगे और धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी रुचि देख परिवार के सदस्यों को भी खुशी होगी। शीध्रता व भावुकता में लिए गए निर्णय के लिए आपको पछतावा होगा। किसी नए वाहन को खरीदने की यदि आप योजना लंबे समय से बना रहे थे, तो वह भी पूरी हो सकती है। आपके कुछ विरोधी आपके कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में अच्छा रहने वाला है। मित्रों के साथ आप किसी काम में आगे बढ़ेंगे और सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आपको कामयाबी मिलेगी। सामाजिक विषयों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। आपको आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको किसी बड़े लक्ष्य को पूरा करना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको किसी महत्वपूर्ण काम के लिए अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण आनंदमय रहेगा। परिवार में लोगों से आपकी नजदीकियां बढ़ेंगी और आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे। दीर्घकालीन योजनाओं से आप आगे बढ़ेंगे। कुछ महत्वपूर्ण लोगों से आपकी मुलाकात होगी। रक्त संबन्धी रिश्तों में सुधार आएगा। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को यदि आपने नजर अंदाज किया है, तो आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आपकी सुख समृद्धि बढ़ेगी।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। साझेदारी में किए गए कार्य से आपको सफलता मिलेगी। आपकी साख व सम्मान में वृद्धि होगी। किसी नए काम की शुरुआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा और कला व कौशल में सुधार आएगा। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपने यदि किसी अजनबी पर भरोसा किया, तो वह आपको कोई नुकसान दे सकता है। आपको किसी संपत्ति की खरीदारी का सपना पूरा होगा। माताजी से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी आय सीमित रहेगी, लेकिन फिर भी आप काफी खर्च आसानी से कर पाएंगे, लेकिन आप अपने व्यर्थ के खर्चों पर लगाम लगाए, नहीं तो समस्या आ सकती है। आप किसी काम की पहल करने से बचे। आप जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचें, नहीं तो समस्या आ सकती है। आप यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे, तो उसमें आपको जीत अवश्य मिलेगी। लेनदेन के मामले में आपको ढील देने से बचना होगा। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको शीध्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधान रहना होगा और आपके महत्वपूर्ण कामों में तेजी आएगी। मित्रों के साथ आप सहजता से आगे बढ़े और उनके ऊपर आप कोई अहम जिम्मेदारी दे सकते हैं। विद्यार्थी अपनी परीक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने मित्रों से बातचीत करेंगे। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं, जिनसे आपको बचना होगा। आपके प्रभाव और प्रताप में आज वृद्धि होगी। कुछ कामों में आप निसंकोच आगे बढ़ेंगे।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में जीत दिलाने वाला रहेगा। दीर्घकालीन योजनाओं को बल मिलेगा और सभी का सहयोग भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आप किसी की कहीसुनी बातों में ना आए, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी दिखानी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप किसी से यदि कोई बात बोले, तो विनम्रता से बोले। अहंकार ना करें। वाणिज्यिक में आपकी पूरी रुचि रहेगी। आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। आपकी मन की इच्छा के पूर्ति होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और आप आस्था और विश्वास बनाए रखेंगे। भाग्य का भी आपके ऊपर पूरा प्रभाव रहेगा। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी। आपके दीर्घकालीन योजनाओं को आज गति मिलेगी और आप सभी को जोड़ने में सफल रहेंगे। उच्च शिक्षा पर आपका पूरा जोर रहेगा और आप अपने किसी काम में ढील ना दें
bhavishya vani every day from haridwar
आचार्य नितिन शुक्ला हरिद्वार
Mob.no 9319038494.
Www.panditjiharidwarwale.com
Newsok24.com पर लिंक पर क्लिक करें और अपना दिन बना लें, लाईक और शेयर भी करें
🙏
Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से
💥
विश्वसनीय समाचारों के लिए देखें लाईक और सब्स्क्राइब करें
Newsok24.com के यूट्यूब चैनल सब्स्क्राइब जरुर करें-👇
https://youtube.com/@shashisharmawithuttarakhan4366
————–
समाचार what’s app करें-👇
Newsok24.com
https://chat.whatsapp.co
—————
हमारे फेसबुक पेज:- Newsok24 पर देखें समाचार, शेयर और लाईक भी करना ना भूलें।
समाचार मेल करें:-👇
newsok24.com@gmail.com
shashisharma669900@gmail.com
—————-
LinkedIn👇
https://www.linkedin.com/in/shashi-sharma-808a6437