The blind school, दृष्टिबाधित सहित सामान्य बच्चों से मिलने अंधविद्यालय पहुंचे एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल

The blind school, SSP Pramendra Dobal reached the blind school to meet the visually impaired and normal children.

छात्रों के सुरक्षा एवं यौनाचार रोकने के लिए बनाए गए कानूनों की जानकारी से अवगत कराया।

The blind school, जनवरी 24 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दृष्टिबाधित बच्चों के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत स्वामी अजरानंद अंध विद्यालय सप्त ऋषि हरिद्वार में जाकर संचालक स्वामी स्वयमानंद व विद्यालय में अध्ययनरत करीब 500 बच्चों जिनमें 64 बच्चे दृष्टिबाधित हैं, से मुलाकात की।

The blind school, दृष्टिबाधित सहित सामान्य बच्चों से मिलने अंधविद्यालय पहुंचे एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल
The blind school, दृष्टिबाधित सहित सामान्य बच्चों से मिलने अंधविद्यालय पहुंचे एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल
The blind school, दृष्टिबाधित सहित सामान्य बच्चों से मिलने अंधविद्यालय पहुंचे एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल
The blind school, दृष्टिबाधित सहित सामान्य बच्चों से मिलने अंधविद्यालय पहुंचे एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल

इस दौरान मुक्त विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं सहयोगी प्रबंधन समिति के सदस्यों को छात्रों के सुरक्षा एवं यौनाचार रोकने के लिए बनाए गए कानूनों की जानकारी देते हुए अपने अधिकारों के लिए सजग रहने व अन्याय का विरोध करने के लिए प्रोत्साहित किया गया ,The blind school,

इस दौरान प्रभारी सिटी कोतवाली एवं अन्य पुलिस ऑफिसर द्वारा नन्हें बच्चों को मिष्ठान वितरित कर आत्मीय रूप से उनके और करीब आने की सफल कोशिश की गई।The blind school,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *