2 drug smugglers, 40 लाख की स्मैक के साथ दबोचे 2 नशा तस्कर,400 ग्राम स्मैक बरामद।

2 drug smugglers, caught with smack worth Rs 40 lakh, 400 grams of smack recovered.

नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस व एसटीएफ टीम की संयुक्त कार्यवाही

बरेली से खरीदी थी स्मैक, कासमपुर पथरी में बेचने जा रहे थे तस्कर

देवभूमि को नशा मुक्त करने के लिए हरिद्वार पुलिस अपना काम बखूबी कर रही है परंतु नशा मुक्त समाज के लिए आमजन का सहयोग जरूरी:: एसएसपी*

2 drug smugglers खानपुर पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान बालावाली चैक पोस्ट खानपुर से 2 नशा तस्करों आजम व अशरफ को कुल 400 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा 2 drug smugglers,

2 drug smugglers, 40 लाख की स्मैक के साथ दबोचे 2 नशा तस्कर,400 ग्राम स्मैक बरामद।
2 drug smugglers, 40 लाख की स्मैक के साथ दबोचे 2 नशा तस्कर,400 ग्राम स्मैक बरामद।

आरोपी बरेली से स्मैक लाकर शहर में युवाओं को नशा सप्लाई करते थे, बरामद स्मैक भी आरोपी कासमपुर पथरी निवासी फिरोज को देने जा रहे थे, पकडे गये अभियुक्तों में आजम पुत्र नुरहसन निवासी ग्राम बुड्ढाहेड़ी थाना पथरी जनपद हरिद्वार,
अशरफ पुत्र मुनफैत निवासी ग्राम बुड्ढाहेड़ी थाना पथरी जिला हरिद्वार

2 drug smugglers, 40 लाख की स्मैक के साथ दबोचे 2 नशा तस्कर,400 ग्राम स्मैक बरामद।
2 drug smugglers, 40 लाख की स्मैक के साथ दबोचे 2 नशा तस्कर,400 ग्राम स्मैक बरामद।

1- अभियुक्त आजम से 140 ग्राम अवैध स्मैक
2- अभियुक्त अशरफ से 260 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई अभियुक्तों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में,सुश्री निहारिका सेमवाल क्षेत्राधिकारी लक्सर,मनोहर रावत थानाध्यक्ष खानपुर,उ0नि0 सत्येंद्र नेगी एसटीएफ देहरादून , उ0नि0 बबलू चौहान थाना खानपुर , अ0 उ0नि0 चिरंजीव एसटीएफ देहरादून ,हे0का0 सुधीर कैशला एसटीएफ देहरादून ,
7- हे0 का0 नरेंद्र पुरी एसटीएफ देहरादून
8- का0 गम्भीर एसटीएफ देहरादून
9- का0 अमित एसटीएफ देहरादून
10- का0 सतेंद्र थाना खानपुर शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *