Akhada parishad celebritin,त्रिवेंद्र सिंह रावत को भाजपा द्वारा प्रत्याशि घोषित किए जाने से संत समाज व अखाड़ों में हर्ष की लहर- श्रीमहंत हरिगिरी
Akhada parishad celebritin, Wave of joy in Sant Samaj and Akharas due to declaration of Trivendra Singh Rawat as candidate by BJP – Shri Mahant Harigiri
त्रिवेंद्र रावत की जीत के लिए मायादेवी व भैरव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना शुरू – महेश पुरी
Akhada parishad celebritin, हरिद्वार, हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भाजपा द्वारा प्रत्याशि घोषित किए जाने से संत समाज व अखाड़ों में हर्ष की लहर व्याप्त है ।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री व श्री पंचदश नाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्री महंत हरी गिरी महाराज ने त्रिवेंद्र सिंह रावत की सफलता की कामना करते हुए कहा कि रावत एक कुशल राजनीतिज्ञ, रणनीतिकार व प्रखर प्रशासक के रूप में अत्यंत प्रभावशाली सिद्ध हुए हैं ।

संत समाज तथा अखाड़े के प्रति उनकी निष्ठा व संवेदनशीलता उन्हें एक विशिष्ट आयाम प्रदान करती है।
उन्होंने कहा सन 2021 के महाकुंभ पर्व को कोरोना जैसी भयंकर महामारी के बावजूद जिस कुशलता से त्रिवेंद्र रावत ने सफल किया यह उनके कार्य कुशलता तथा दक्ष प्रबंधन का जीता जागता उदाहरण है ।Akhada parishad celebritin,
जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर हिमालय पीठाधीश्वर श्री महंत वीरेंद्र आनंद गिरि महाराज ने कहा त्रिवेंद्र रावत के मुख्यमंत्री के काल में पूरे उत्तराखंड में समग्र विकास की धारा बही है ,इसी धारा को निरंतर गतिमान करते हुए एक सांसद के रूप में भी वह नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे ।Akhada parishad celebritin,
अंतर्राष्ट्रीय सचिव श्री महंत महेश पुरी ने त्रिवेंद्र रावत की सफलता की कामना करते हुए कहां की उनकी सफलता के लिए अधिष्ठात्री देवी मां माया देवी तथा नगर के रक्षक कोतवाल श्री आनंद भैरव की विशिष्ट पूजा अर्चना की जा रही है ।
जूनागढ़ के देश भर की समस्त सिद्ध पीठों व पौराणिक मंदिरों में भी विशेष अनुष्ठान किए जाएंगे।Akhada parishad celebritin,
V nice