BJP candidate, हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गंगा पूजन कर तमाम मठाधीशों से मुलाकात की।
BJP candidate, from Haridwar, Trivendra Singh Rawat, performed Ganga puja and met all the abbots.
BJP candidate,हरिद्वार से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी उत्तराखंड के पूर्व मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा मईया का पूजन और दुग्धाभिषेक किया।
BJP candidate, गंगा पूजन के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी माया देवी के दर्शन किये और जूना अखाड़े में साधू-संतों से मुलाकात कर आशिर्वाद लिया, उन्होंने महानिर्वाणी अखाड़े में भी श्रीमहंत रविन्द्र पुरी से मुलाकात की , इसके साथ ही निर्मल अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा, भूमा निकेतन आदि भी गये।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पतंजलि योगपीठ पहुंच कर बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की तथा शांति कुंज में भी चिनमय पंड्या से मुलाक़ात की,BJP candidate
इस दौरान हरिद्वार की जनता ने उनका भरपूर स्वागत किया, इस मौके पर निशक एंड टीम नादारद नजर आए जबकि मदन कौशिक और टीम उनके साथ नजर आई।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गंगा पूजन के बाद कहा,हरिद्वार में पतित पावनी मां गंगा का पूजन,दुग्धाभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, और साधु संतुओं का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ, BJP candidate
Patit Pavni Ganga Maiya ki Jay🙏🙏🙏🌹🌹
गंगा मईया की शरणम। में पुर्व मुख्यमंत्री जी