nomination, नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले दिन कुल 25 नामांकन पत्र लिये गए

nomination, A total of 25 nomination papers were taken on the first day of filing nomination papers

भाजपा प्रतिनिधि ने 4 और निर्दलीयों ने 16 नामांकन लिए,पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक),हिन्द राष्ट्रीय अवामी हुकम ने भी लिये नामांकन पत्र

उमेश कुमार ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लिये 3 सैट, क्या कांग्रेस से उम्मीद खत्म

nomination, लोक सभा सीट के लिए आज 20 मार्च से शुरू हुए नामांकन और नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले दिन कुल 25 नामांकन पत्र खरीद किये।

इन 25 में भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से उनके प्रतिनिधि के तौर पर विमल कुमार ने सबसे अधिक 4 नामांकन पत्र सैट लिए जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों के तौर पर 16 नामांकन पत्र खरीदे गए जिनमें 3 नामांकन पत्र निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उमेश कुमार के नाम से भी खरीदे गए हैं।
यदि निर्दलीय के तौर पर नामांकन खरीदने वाले खानपुर विधायक ही हैं तो क्या ये समझा जाना चाहिए कि उन्हें कांग्रेस से टिकट मिलने की उम्मीद खत्म हो गई है और कांग्रेस अन्य नामों पर विचार कर रही है,nomination

अभी तक अपने प्रत्याशी को लेकर कांग्रेस का मंथन समाप्त नहीं हुआ है।

बहरहाल आज कलेक्ट्रेट रोशनाबाद में रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय से बीजेपी के अतिरिक्त पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के ललित ने दो, नामांकन पत्र,हिन्द राष्ट्रीय अवामी हुकम के मुर्सलीन कुरेशी ने एक, भारतीय राष्ट्रीय एकता दल से सुरेश पाल ने दो,निर्दलियों में अंतरिक्ष सैनी के प्रतिनिधि ने एक, यशमोद सिंह ने एक, रोहित कश्यप ने तीन, सुमित कश्यप ने तीन, उमेश कुमार ने तीन, एस कुमार ने तीन, सुनील ने एक, आशीष ध्यानी ने एक फार्म लिया।

नामांकन 27 मार्च तक होगें तथा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 28 मार्च और नाम वापसी कीअन्तिम तिथि 30 मार्च होगी, nomination

रिटर्निंग ऑफिसर संसदीय क्षेत्र हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल बताया कि 05-हरिद्वार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में लोक सभा के सदस्य का निर्वाचन होना है ।

उन्होंने बताया कि नामनिर्देशन पत्र रिटर्निग आफिसर को या जितेन्द्र कुमार उप जिलाधिकारी, भगवानपुर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को अभ्यर्थी या (उसके किसी प्रस्थापक द्वारा) 27 मार्च, 2024 (बुधवार) तक किसी भी कार्य दिवस (सार्वजनिक अवकाश से भिन्न दिवस) को 11:00 बजे पूर्वान्ह से 03:00 बजे अपरान्ह के बीच, न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट, कक्ष संख्या-356 कलक्ट्रेट परिसर, रोशनाबाद, हरिद्वार में परिदत्त किये जा सकेंगे।

नामनिर्देशन-पत्र के प्रारूप पूर्वोक्त स्थान और समय पर अभिप्राप्त किये जा सकेंगे। नामनिर्देशन-पत्र संवीक्षा के लिये न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट, कक्ष संख्या-356 कलक्ट्रेट परिसर, रोशनाबाद, हरिद्वार में 28 मार्च, 2024 (बृहस्पतिवार) को पूर्वान्ह 11:00 बजे से लिये जायेंगे।

अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा जो अभ्यर्थी द्वारा उसे परिदत्त करने के लिये लिखित में प्राधिकृत किया गया हो ऊपर पैरा (2) में विनिर्दिष्ट आफिसरों में से किसी को उसके कार्यालय में 30 मार्च, 2024 (शनिवार) को 03:00 बजे अपरान्ह के पूर्व परिदत्त की जा सकेगी।

निर्वाचन लड़े जाने की दशा में दिनांक 19 अप्रैल, 2024 (शुक्रवार) को 07:00 बजे प्रातः से 05:00 बजे सांय के बीच मतदान होगा,nomination

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *