fun and pomp, “बृज की होली राधा रानी संग”, रंगारंग प्रस्तुतियों मस्ती और धूमधाम से मनाया।

fun and pomp, “Braj ki Holi with Radha Rani”, celebrated with fun and pomp with colourful presentations.

fun and pomp, हरिद्वार की पॉश कॉलोनी बिल्वेश्वर कालोनी की गुणी और कलाकार महिलाओं द्वारा “बृज की होली राधा रानी संग ” बैनर के तले होली 2024 बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

हरिद्वार भगतसिंह चौक बाईपास रोड स्थित फारेस्ट हिल्स होटल में आयोजित “बृज की होली राधा रानी संग ” कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने शिरकत की।,fun and pomp,

कार्यक्रम में एक से एक रंगारंग प्रस्तुतियों ने सबको होली की मस्ती से सराबोर कर दिया, कार्यक्रम के आर्गनाइजर विंग की ओर से कई अनोखी और रोचक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिनमें सबसे पहले पंचुएलिट प्रति स्पर्धा में सीमा, एकता और तन्नू ने बाजी मारी, फ्लावर्स गेम में अंशु और मानसी ने जीत दर्ज कराई,बलून ट्रेन की विनर रहीं, राखी, जया, और तृप्ति को जीत का मौका हासिल हुआ, fun and pomp,

fun and pomp, "बृज की होली राधा रानी संग", रंगारंग प्रस्तुतियों मस्ती और धूमधाम से मनाई।
fun and pomp, “बृज की होली राधा रानी संग”, रंगारंग प्रस्तुतियों मस्ती और धूमधाम से मनाई

महक और जूही के डांस परफॉर्मेंस जोगी जी वाह जोगी जी….ने कार्यक्रम का सारा आकर्षण ही लूट लिया।

एकता शर्मा की राधा तेरी चुनरी पर डांस परफॉर्मेंस ने तो तहलका ही मचा दिया, वहीं क्यूट सी बच्ची युक्ति ने ये तेरी चांद बालियां पर नृत्य कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

 बृज की होली राधा रानी के संग
बृज की होली राधा रानी के संग
 बृज की होली राधा रानी के संग
बृज की होली राधा रानी के संग

सबसे छोटी कलाकार सान्वी ने भी अपनी प्रस्तुति देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, सारिका की हरियाणवी लोकगीत गीत पर लाजवाब प्रस्तुति ने खूब वाहवाही बटोरी।
कार्यक्रम में और भी अन्य कई छोटे छोटे रोचक कार्यक्रमों ने समां बांधा।
कार्यक्रम में होली क्वीन का खिताब, सौम्या,नीतू, टीना शर्मा, सोनिया,सपना और शशि ने हासिल किया।,fun and pomp,

 बृज की होली राधा रानी के संग
बृज की होली राधा रानी के संग

कार्यक्रम का संचालन मंझी हुई कलाकार तृप्ति ने किया, इस मौके पर कार्यक्रम के आर्गनाइजर विंग, सोनिया, आकांक्षा, गंगा, अंजली,नीधि, सीमा, तृप्ति, जूही, अंशू, आरती, शिवांगी, रेनू और शशि ने खूबसूरत कार्यक्रम और सभी की जोश भरी उपस्थित के लिए आभार प्रकट करते हुए होली की शुभकामनाएं दी।

 बृज की होली राधा रानी के संग
बृज की होली राधा रानी के संग

सभी ने कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की,fun and pomp

👇देखें पूरे कार्यक्रम की विडियो फिल्म सबस्क्राइब और लाईक जरुर करें 🙏
Newsok24.
YouTube channel पर

 

One thought on “fun and pomp, “बृज की होली राधा रानी संग”, रंगारंग प्रस्तुतियों मस्ती और धूमधाम से मनाया।”
  1. Happy Holi to all of you ❣️❣️🌹🌹🌹🙏🙏very nice❤️❤️❤️❤️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *