Rs 465440, seized , कोतवाली नगर हरिद्वार ने 465440 रुपए नगदी पकड़ी,लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच दौराने चैकिंग लगा हाथ।

Rs 465440, seized , Kotwali Nagar Haridwar seized cash worth Rs 465440, seized

 

कन्नौज उत्तर प्रदेश निवासी व्यक्ति नहीं दिखा पाया कैश परिवहन संबंधी दस्तावेज़,
नगद 465440/- जब्त

Rs 4,65,440, seized , 5 अप्रैल 2024 को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चंडी घाट चौक पर चेकिंग करते हुए अरुण कुमार पुत्र दर्शन सिंह निवासी ग्राम भगवानपुर थाना ठठिया कन्नौज उत्तर प्रदेश के कब्जे से 4,65,440 रुपए नगद बरामद किए गए।

बरामद रकम के संबंध में पूछे जाने पर अरुण कुमार द्वारा कोई भी उचित दस्तावेज न दिखा पाने पर आदर्श आचार चुनाव संहिता 2024 के अंतर्गत उक्त पैसे को जब्त कर नियमानुसार ट्रेजरी ऑफिस हरिद्वार में जमा कराया गया,Rs 4,65,440, seized

One thought on “Rs 465440, seized , कोतवाली नगर हरिद्वार ने 4,65,440 रुपए नगदी पकड़ी,लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच दौराने चैकिंग लगा हाथ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *