Somvati Amavasya, चुनाव की तैयारियों के बीच पड़ने वाले स्नान की तैयारियों को परखने हरिद्वार पहुंचे A.D.G. एवं I.G. गढ़वाल रेंज
Somvati Amavasya, ADG and IG Garhwal Range reached Haridwar to inspect the preparations for Somvati Amavasya
सुरक्षा के दृष्टिगत 5 सुपर जोन, 16 जोन एवं 39 सेक्टर्स में बांटा गया स्नान मेला क्षेत्र
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने साझा किया यातायात एवं भीड़ नियंत्रण का खाका
मेला क्षेत्र से अस्थाई अतिक्रमण हटाने के साथ ही मनसा देवी, चंडी देवी रोपवे का भौतिक निरीक्षण का निर्देश
Somvati Amavasya, A.D.G. ए.पी. अंशुमन एवं I.G. गढ़वाल करण सिंह नगन्याल आज हरिद्वार पुलिस की सोमवती अमावस्या स्नान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए की गई तैयारियों और योजनाओं को परखने मेला कंट्रोल रूम, सीसीआर हरिद्वार पहुंचे।
उच्चाधिकारीगण के आगमन पर बूके देकर स्वागत एवं सेरिमोनियल गार्द द्वारा सलामी के पश्चात शुरु हुई मिटिंग में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने सोमवती स्नान पर्व ,S
omvati Amavasya के दृष्टिगत यातायात एवं भीड़ नियंत्रण का खाका साझा करते हुए बैकअप प्लान की जानकारी भी साझा की।
तत्पश्चात A.D.G. अपराध एवं कानून व्यवस्था ए.पी. अंशुमन एवं I.G. गढ़वाल रेंज करण सिंह नगन्याल द्वारा श्रद्धालुगण के भारी भीड़ आने की संभावना के दृष्टिगत घाटों से लगातार अनावश्यक भीड़ हटाने एवं यातायात प्लान को ठोस तरीके से लागू करने की नसीहत दी,Somvati Amavasya
गोष्ठी के दौरान एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एएसपी संचार विपिन कुमार, एएसपी क्राइम/ट्रैफिक पंकज कुमार गैरोला सहित सभी क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं यातायात निरीक्षक मौजूद रहे, Somvati Amavasya
विडियो 👇
Congrats best of luck👍