The 18th great Kirtan, संतपुरा आश्रम गुरुद्वारे में 18 वां महान कीर्तन दरबार और संत समागम आयोजित

The 18th great Kirtan, Darbar and Sant Sammelan was organized at Santpura Ashram Gurudwara

रिपोर्ट – लव कुमार शर्मा

The 18th great Kirtan, हरिद्वार/ कनखल स्थित निर्मल संतपुरा आश्रम गुरुद्वारे में 18वा महान कीर्तन दरबार और संत समागम का आयोजन संत आशीर्वाद हॉल में किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे माथा टेका।

संत जगजीत सिंह शास्त्री ने बताया कि महापुरुषों की स्मृति में शनिवार को 69 वी 101 श्री अखंड पाठ लड़ी का आरंभ कर रविवार को भोग डाला गया। उन्होंने कहा कि महापुरुषों का सान्निध्य जिसे प्राप्त हो जाता है उसका जीवन सफल होता है, The 18th great Kirtan,

बाबा प्रेम सिंह ने कहा कि निर्मल संतपुरा आश्रम धार्मिक और सामाजिक कार्यों में बहुत बढ़चढ़ कर सहयोग करता है। संतों का आशीर्वाद जिसके साथ हो वह कभी दुख नहीं पाता। गुरू नानक देव ने भी संतों की सेवा की थी।

भाई बलजिंदर सिंह, भाई अमरजीत सिंह पटियाला वाले, भाई हरजिंदर सिंह खालसा जालंधर वाले, बाबा गुरविंदर पाल सिंह ने गुरबाणी कीर्तन से सभी को निहाल किया।

The 18th great Kirtan, इस अवसर पर संत मंजीत सिंह, बाबा मोहन सिंह, संत जसविंदर सिंह, संत रंजीत सिंह, महंत रविदेव शास्त्री, स्वामी हरिहरानंद, विनोद महाराज, बाबा मोहन सिंह, स्वामी जमनादास, स्वामी देवानंद, स्वामी रामदास, महंत गुरमाल सिंह, स्वामी योगेंद्रानंद, स्वामी दिनेशानंद, स्वामी दामोदर दास, स्वामी कृष्णानंद, स्वामी प्रेमानंद, स्वामी महेश्वरानंद आदि संतो सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे,The 18th great Kirtan

One thought on “The 18th great Kirtan, संतपुरा आश्रम गुरुद्वारे में 18 वां महान कीर्तन दरबार और संत समागम आयोजित”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *