Net connectivity, निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मोबाइल एवं नेट कनेक्टिविटी के कारण किसी भी प्रकार का व्यावधान क्षम्य नहीं होगा- जिला निर्वाचन अधिकारी
Net connectivity, Any kind of disruption due to mobile and net connectivity during the election process will not be tolerated – District Election Officer
मोबाईल नेटवर्क कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक,दिये सख्त निर्देश
Net connectivity, हरिद्वार जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट के सभागार में मोबाईल नेटवर्क से सम्बंधित कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
Net connectivity, जिलाधिकारी ने कहा 18 व 19 अप्रैल को मतदान के दौरान जनपद के किसी भी क्षेत्र में मोबाइल एवं इंटरनेट कनेक्टिविटी बाधित न हो, यदि किसी कारण वश तकनीकी समस्या आती है तो उसका समाधान तत्काल किया जाए।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मोबाइल एवं नेट कनेक्टिविटी के कारण किसी भी प्रकार का व्यावधान क्षम्य नहीं होगा।
जिसमें उन्होंने मोबाईल नेटवर्किंग अनवरत बनाये रखने के लिए तथा इंटरनेट सेवा बनाये रखने के लिए बी.एस.एन.एल, जियो एवं एयरटैल के प्रतिनिधियों के साथ कनवेंशन हॉल (बीएचईएल) व केन्द्रीय विद्यालय (मतगणना केन्द्र) में इंटरनेट व नेटवर्किग के लिए लाइने स्टालेशन करने तथा पूर्णत्यः जॉच करने के निर्देश दिये तथा उन्होंने यह भी कहा कि 18 व 19 अप्रैल को जनपद के किसी भी क्षेत्र में मोबाइल एवं इंटरनेट कनेक्टिविटी बाधित न हो, यदि किसी कारण वश तकनीकी समस्या आती है तो उसका समाधान तत्काल किया जाए,Net connectivity,
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मोबाइल एवं नेट कनेक्टिविटी के कारण किसी भी प्रकार का व्यावधान क्षम्य नहीं होगा।
इस अवसर पर नोडल स्वीप प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी पी.एल.शाह, ट्रेनी आईएएस दीपक सेट, दीपेन्द्र सिंह नेगी, अजयवीर सिंह, मनीष सिंह, जितेन्द्र कुमार, गोपाल सिंह चौहान, देवेश शाशनी, कुश्म चौहान, प्रेम लाल, वेद प्रकाश शर्मा, विजय देवराड़ी, युक्ता मिश्रा, लक्ष्मीराज चौहान, प्रदीप त्यागी (बीजेपी), बिन्दर पाल (बीजेपी), प्रदीप जगता (आई.एन.सी) प्रशांत कुमार (भा.रा.ए.द.) मो0युसुफ (बीएसपी), आशीष घ्यानी (निर्दलीय) आदि उपस्थित थे,Net connectivity,