अभी कुछ देर पहले….

One person died, कोतवाली मंगलोर क्षेत्रांतर्गत कुआं हेड़ी में गोली लगने से एक व्यक्ति की मृत्यु

One person died, due to bullet injury in Kuan Hedi under Kotwali Mangalore area

*SSP ने किया मौका मुआयना*

*कप्तान ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश*

One person died, 23.4.24 को कुआं हेड़ी थाना मंगलौर में भरतवीर पुत्र ब्रजवीर निवासी ग्राम कुआंहेड़ी को गोली लगने की सूचना पर कोतवाली मंगलौर पुलिस के पहुंचने पर भरतवीर की माता द्वारा बताया गया कि नारसन कलां के रहने वाले कुछ लोगों ने उसके लड़के को बेरहमी से पीटा और गोली मार दी मेरे लड़के को सरकारी अस्पताल रुड़की भेजा गया जहां उसकी मृत्यु हो गई।

One person died, कोतवाली मंगलोर क्षेत्रांतर्गत कुआं हेड़ी में गोली लगने से एक व्यक्ति की मृत्यु
One person died, कोतवाली मंगलोर क्षेत्रांतर्गत कुआं हेड़ी में गोली लगने से एक व्यक्ति की मृत्यु

 

One person died, कोतवाली मंगलोर क्षेत्रांतर्गत कुआं हेड़ी में गोली लगने से एक व्यक्ति की मृत्यु

One person died, कोतवाली पुलिस द्वारा आसपास जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपियों के खेत पीड़ित के खेत के पास हैं जहां रात में पानी छोड़ने से कटे हुए गेहूं में पानी रिस जाने के कारण दोनों पक्षों में प्रातः काल बोल चाल हो गई फिर फोन से भी दोनों पक्षों में बहसबाजी हुई और शाम के समय दोनों पक्षों में झगड़ा होने पर भरतवीर की मृत्यु हो गई। मामले के संदर्भ में कोतवाली पुलिस द्वारा विधिक प्रक्रिया की जा रही है।

उपरोक्त प्रकरण में अभी कुछ देर पहले एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा एसपी देहात व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर मामले की जानकारी की गई एवं अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए,One person died

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *