हादसा , हरियाणा से साथियों के साथ आया युवक हरिद्वार- सप्तऋषि चित्रकूट घाट पर डूबा

Hadsa, A young man who came with his friends from Haryana drowned at Haridwar- Saptarishi Chitrakoot Ghat

SDRF चला रही सर्च ऑपरेशन, अभी तक कोई सुराग नहीं

Hadsa, सप्तऋषि क्षेत्रान्तर्गत दुधिया वन चित्रकूट घाट के पास हरियाणा से हरिद्वार घूमने आए एक युवक की नहाते समय गंगा में डूबने से मंगलवार 23 अप्रैल को मृत्यु हो गई।

23 अप्रैल 2024 को सिटी कंट्रोल रूम, हरिद्वार द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि सप्तऋषि क्षेत्रान्तर्गत दुधिया वन चित्रकूट घाट के पास एक युवक नहाते समय डूब गया है, Hadsa,

युवक हरियाणा से अपने 2 दोस्तों के साथ यहां आया हुआ था और नदी में नहाते समय उसके साथ यह हादसा हो गया।

SDRF टीम ने तत्काल SI सचिन रावत के नेतृत्व में संभावित स्थानों पर राफ्ट तथा डीप डाइविंग के माध्यम से लगातार सर्च किया लेकिन अभी तक डूबने वाले युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है, Hadsa
डूबने वाले युवक की पहचान नरवीर s/o हुकम सिंह, आयु- 38, निवासी- गांव- अलदोका, नूंह, मेवात हरियाणा के तौर पर कर ली गई है,Hadsa

One thought on “हादसा , हरियाणा से साथियों के साथ आया युवक हरिद्वार- सप्तऋषि चित्रकूट घाट पर डूबा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *