Strong room,थ्री लेयर प्रोटेक्शन,सी0सी0टी0वी0 कैमरों, वॉच टावर और सुरक्षा गार्द की निगरानी में हैं, स्ट्रांग रूम
Strong room, is under three layer protection, CCTV cameras, watch tower and security guard surveillance
मतगणना केन्द्र के निरीक्षण एवं मतगणना की तैयारियों की समीक्षा करने हरिद्वार पहुंचे संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी
जिलाधिकारी और एसएसपी हरिद्वार ने दिया व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का ब्योरा।
Strong room, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी/अपर सचिव प्रताप सिंह शाह ने आज 25 अप्रैल को जनपद हरिद्वार का औचक दौरा कर लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में EVM मशीनों की सुरक्षा को बीएचईएल स्थित केन्द्रीय विद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रुम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी को स्ट्रांग रूम Strong room, की मजबूत थ्री लेयर प्रोटेक्शन, निगरानी हेतु लगाये गए सी0सी0टी0वी0 कैमरों, वॉच टावर एवं सुरक्षा गार्द की विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया।
भौतिक रूप से निरीक्षण करते हुए संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी/अपर सचिव प्रताप सिंह शाह द्वारा जनपद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
Strong room, मतदान उपरांत कड़ी सुरक्षा में VVPAT मशीनों के रखे होने के कारण स्ट्रांग रूम परिक्षेत्र में किसी भी अनजान/बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतः वर्जित होने के साथ-साथ स्ट्रांग रुम व निकटवर्ती स्थानों की सी0सी0टी0वी0 कैमरों के माध्यम से 24 घण्टे निगरानी की जा रही है जिसको समय-समय पर विभिन्न अधिकारियों द्वारा चैक किया जाता है,Strong room