Selfie reel, सैल्फी रील बनाते, रेल ने उड़ाया, चली गई छात्रा की जान, हरिद्वार कोर इंजिनियरिंग की छात्रा,थी मेधावी।
Selfie reel,While making a selfie reel, a train hit her and she lost her life. She was a brilliant student of Haridwar Core Engineering.
एसएसपी हरिद्वार ने अभिभावकों से की अपील रखे बच्चों के सोशल अकाउंट पर नजर।
Selfie reel, सोशल मीडिया पर लाईक और कमेंट का लालच और यूट्यबर बन पैसा कमाने की फिराक में कम उम्र के लड़के लड़कियां अपनी जान से खिलवाड़ करने से भी बाज नहीं आ रहे।,Selfie reel,
बीते रोज ऐसी ही दिल दहला देने वाली एक वारदात हरिद्वार रुड़की क्षेत्र के रहीम पुर रेलवे फाटक पर घटी जहां कोर इंजीनियरिंग कॉलेज रुड़की की BSc (ott) की होनहार मेधावी छात्रा वैशाली जो पढ़ाई में काफी तेज थी बीते रोज दोस्तों के साथ कोतवाली गंगनहर क्षेत्रांतर्गत रहीमपुर फाटक के पास रील्स बना रही थी कि इसी दौरान ट्रेन आ गई और छात्रा की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई।,#Selfie reel,
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल के अनुसार वैशाली दो भाइयों की अकेली बहन थी,वैशाली की मां की मृत्यु भी पिछले वर्ष इसी तारीख को हुई थी।
एसएसपी हरिद्वार ने लोगों से अपील की है कि अपने बच्चों को ऐसे जोखिम भरे रील्स बनाने से दूर रखें, बच्चों द्वारा समय-समय पर अपलोड की जाने वाली रील्स को चेक भी करते रहें, उनके साथ समय बिताएं, उनको अपना दोस्त बनाएं और जीवन में आगे बढ़ने हेतु मोटिवेट करें,#Selfie reel
फोन बच्चों का आज का फैशन बन गया जिसके चलते बच्चे पढ़ाई लिखाई तक भूल गए 😭
अति दुखद घटना