Body recoverd, ऋषिकेश मस्त राम घाट से गंगा में डूबे युवक युवती में से युवक का शव बरामद
Body recoverd, The body of the young man and woman who drowned in the Ganga at Rishikesh Mast Ram Ghat was recovered
पशुलोक बैराज में मिला शव, SDRF ने किया बरामद, युवती की तलाश जारी
Body recoverd, पिछले रविवार को दिल्ली नोएडा से ऋषिकेश घूमने आये 8 लोगों का ग्रुप दिल्ली नोएडा से यहां घूमने आया हुआ था जिनमें से नदी के किनारे नहाते हुए तेज लहरों की चपेट में आने पर 1 युवक व 1 युवती लापता हो गए थे।
इसी ग्रुप के लापता युवक नोएडा गौर सिटी 12 एवेन्यू निवासी साहिल गुप्ता का शव आज SDRF ने पशुलोक बैराज, ऋषिकेश में गंगा नदी तैरते हुए बरामद कर लिया है।
आज शुक्रवार को जिला नियंत्रण कक्ष, देहरादून द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि पशुलोक बैराज, ऋषिकेश में एक शव दिखाई दे रहा है।
सूचना पर पोस्ट ढालवाला से SDRF टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर उक्त शव को बैराज से निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया,Body recoverd,
जिसकी पहचान और साहिल गुप्ता के रूप में कर ली गई है,जो पिछले रविवार को अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाते हुए मस्तराम घाट पर डूब गया था। परिजनों द्वारा भी युवक की पहचान कर ली गयी है,Body recoverd