Three dead, देहरादून- कोटि रोड़ धमोक मंदिर के पास यूटिलिटी गिरी खाई में,तीन की मौत एक गंभीर घायल।

Three dead, Dehradun: Utility vehicle fell into a ditch near Koti Road Dhamok Temple, three dead and one seriously injured.

 

SDRF ने चलाया राहत एवं बचाव अभियान, शवों को अंधेरे में निकाल किया पुलिस के हवाले।

Three dead, देहरादून कोटि रोड धमोक में छिबरो पावर हाउस के पास एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई जिसमें हिमाचल निवासी 4 लोग सवार थे।

5 मई 2024 को थाना कालसी द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि कोटि रोड में छिबरो पावर हाउस के पास में एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

Three dead, सूचना पर पोस्ट डाकपत्थर से ASI सुरेश तोमर के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित रेस्क्यू अभियान चलाते हुए यूटिलिटी वाहन में सवार 04 लोगों में से एक घायल को रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से अस्पताल पहुँचाया जबकि घटना में मृत 03 लोगो के शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

घायल सहित मृतकों की पहचान कर ली गई है, घायल सुशील पुत्र कान्हा सिंह निवासी किलारा थाना नेरवा हिमाचल प्रदेश उम्र 28 वर्ष है तथा मृतकों में
1. कंवर सिंह पुत्र भाग सिंह निवासी सैनाटा थाना नेरवा हिमाचल
2- रोहित पुत्र स्वर्गीय विपिन निवासी चौपाल थाना चौपाल हिमाचल प्रदेश
3- मनमोहन शामिल हैं,Three dead,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *