चारधामचारधाम

4783 people registered, हरिद्वार से एक ही दिन में चार धाम के लिए कराए 4783 लोगों ने रजिस्ट्रेशन

4783 people registered, for Char Dham from Haridwar in a single day

चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन को पहुंची भारी भीड़ के कारण हौच पौच हुआ प्रशासन

आज बदली व्यवस्था, ऋषिकुल मैदान में 20 काउंटर और 20 क्लेरिकल स्टाफ की तैनाती

4783 people registered,हरिद्वार से चारधाम यात्रा पर जाने के लिए 4783, श्रद्धालुओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें केदारनाथ के लिए 1371,बद्री नाथ के लिए1290,गंगोत्री के लिए 1127,और यमुनोत्री के लिए कुल 1095 लोगों ने आफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाए, एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या का पूर्वानुमान ना होने के कारण प्रशासन और यात्री दोनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा |
4783 people registered,आज 9 मई 2024 को चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सुविधाओं के दृष्टिगत ऑफलाइन पंजीकरण हेतु प्रभारी जिलाधिकारी एवम मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने विभिन्न विभागों के कनिष्ठ सहायकों एवम कम्प्यूटर ऑपरेटरों की तैनाती की है।
4783 people registered, उन्होंने बताया कि चार धाम यात्रा पंजीकरण हेतु यात्रियों के अत्यधिक मात्रा में आने के कारण व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए ऋषिकुल मैदान में 20 काउंटर स्थापित किए गए हैं, जिसमे विभिन्न विभागों के 20 क्लेरिकल स्टाफ की तैनाती 10 मई से 17 मई तक के लिए तत्काल प्रभाव से लगाई गई है,4783 people registered

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *