Fake Titan, हरिद्वार में धड़ल्ले से बिकी नकली टाइटन व फास्ट ट्रैक कंपनी की हाथ घड़ियां, राज खुला तो खरीदारों ने ठोंक लिया माथा।
Fake Titan, and Fast Track company wrist watches were sold openly in Haridwar. When the secret was revealed, the buyers were shocked.
टाईटन व फास्ट्रेक के नुमाइंदों के साथ सिटी कोतवाली पुलिस ने की छापेमारी एक आरोपी दबोचा
ट्रेडमार्क एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत
पुलिस कार्यवाही से नामी ब्रांड के कॉपी आइटम बेचने वाले दुकानदारों में मचा हड़कंप
Fake Titan, ब्रांडेड चीजें कुछ कमदाम में मिलें तो खरीदारों में होड मच जाती है बिना ये सोचे समझे कि कहीं कम दाम में मिल रहा माल नकली या काॅपी तो नहीं है, या फिर कहीं चोरी का तो नहीं है, बिना मन में ये सवाल उठाए लोग भारी संख्या में खरीदारी कर डालते हैं, ऐसे लोग उन ठगों के निशाने पर बने ही रहते हैं।
Fake Titan, ऐसा ही एक मामला हरिद्वार शहर में सामने आया शहर के बीचोंबीच बने मानसरोवर कांप्लेक्स स्थित मानसरोवर कांप्लेक्स अपर रोड महावीर वॉच सेंटर के मालिक अमन जैन को हिरासत में लिया।
आरोपी अमन जैन पर हाथ घड़ियां बनाने वाली ब्रांडेड कम्पनी टाईटन और फास्ट ट्रैक के नाम पर Fake Titan, नकली घड़ियां हरिद्वार में भारी संख्या में धड़ल्ले से बेचने का आरोप है।
हरिद्वार शहर कोतवाली में 1-06.2024 को गौरव तिवारी निवासी द्वारका दिल्ली द्वारा खुद को टाईटन/फास्ट ट्रैक कम्पनी के अधिकारी/कर्मचारी बताते हुए शिकायत दर्ज कराई,Fake Titan
शिकायत के आधार पर कोतवाली नगर हरिद्वार क्षेत्रांतर्गत टाइटन व फास्ट ट्रैक कंपनी की हाथ की नकली घड़ियों को बेचने वाले के विरुद्ध कोतवाली नगर हरिद्वार पर मुकदमा अपराध संख्या 455/24 धारा 63/65 कॉपीराइट एक्ट 103 /104 ट्रेडमार्क एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करवाया गया।
Fake Titan, शिकायत पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने उक्त कंपनी के कर्मचारियों के साथ छापेमारी कर मानसरोवर कांप्लेक्स अपर रोड महावीर वॉच सेंटर के मालिक अमन जैन को उपरोक्त धाराओं में हिरासत में लिया। आरोपी को संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस ने अमन जैन के पास से 400 हाथ की नकली घड़ियां (फास्ट ट्रैक) और 120 हाथ की नकली घड़ियां (टाइटन) बरामद की है, बताया जा रहा है कि इस बीच अमन जैन शादी विवाह वाले परिवारों को और एक दूजे को उपहार देने वालों को बड़ी संख्या में घड़ियां बेच चुका है,Fake Titan
अमन जैन पुत्र सुरेंद्र जैन निवासी 69 न्यू विष्णु गार्डन कनखल जनपद हरिद्वार का निवासी है,अमन का पर्दाफाश करने में जुटी पुलिस टीम में उ0नि0 अशोक कश्यप,कानि0 सुमित,कानि0 अमित शामिल रहे ,Fake Titan