stealing cash,मिनी बैंक से कैश उड़ाकर छलकाये जाम ,खरीदा मोबाइल और जम कर की शॉपिंग पुलिस|
stealing cash,Police spilled the beans by stealing cash from mini bank, bought mobile and taxed the shopping police.
पुलिस ने धरदबोचा कर लिया माल बरामद भेजा जेल
दिनदहाड़े बहादराबाद स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मिनी बैंक को बनाया था निशाना,1,52,860/-रूपये पर किया था हाथ साफ
stealing cash,8 जून .24 को अत्मलपुर बौगला बहादराबाद स्थित pnb के मिनी बैंक से एक व्यक्ति का कैश बॉक्स से पेसे निकाल कर अपने बैग में भरते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था इसी मामले पर अत्मलपुर बौगला बहादराबाद निवासी सन्नी द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक 08.06.24 की दोपहर अज्ञात चोर ने शिकायतकर्ता की दुकान मिनी बैक ब्रान्च का ताला पेचकस के खोलकर अन्दर घुसा और कैश काउण्टर को खोलकर उसमे रखा 1,52,860/-रूपये कैश चोरी कर लिया। प्राप्त शिकायत के आधार पर थाना बहादराबाद पर मु0अ0सं0- …- 286/24 धारा- 380, 454 भादवि पंजीकृत किया गया।
stealing cash, अभियोग के अनावरण के लिये उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गठित मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर घटनास्थल व आसपास के अन्य स्थानों से वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित कर गुप्त सूचना के आधार पर बहादराबाद-रुड़की रोड़ पर खडे संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करते हुए तलाशी ली गई तो उसके पास से कुल 13820/- रुपये मिले।
सख्ती से पूछताछ करने पर संदिग्ध ने माफी मांगते हुये मिनी बैंक की दराज से लगभग 90 हजार रू0 चोरी करना स्वीकार किया। संदिग्ध ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद उसने कुछ पैसे से जुआ खेला, कुछ से शराब पी और बाजार से 15000/- रुपये का एक नया मोबाईल फोन भी खरीदा। कुल मिलाकर अपनी नशे की पूर्ति और अन्य खर्चों की पूर्ती के लिए वारदात को अंजाम दिया गया। मुकदमें में धारा- 411 भादवि की बढोत्तरी कर संदिग्ध को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ,stealing cash
मिनी बैंक से पैसै चोरी करनेवाला आरोपी मौ0 शाकिर पुत्र शकील अहमद निवासी ग्राम इक्कडखुर्द कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार का रहने वाला है |जिससे पुलिस ने कैश – 13820/- रुपये
और चोरी के पैसो से खरीदा गया एक मोबाईल फोन भी बरामद की है, चो
र को धरपकड़ने वाली टीम में 1- उ0नि0 विजय प्रकाश2- कां0 नितुल यादव 3- कां0 रणजीत सिंह शामिल थे,stealing cash