City van in haridwar, हरिद्वार में देवपुर मुस्तकम में 8.4 हैक्टेयर भूमि पर बनाया जा रहा है सिटी वन

City van in haridwar, City van is being built on 8.4 hectares of land in Devpur Mustakam in Haridwar

शहर में बढ़ते जनसंख्या घनत्व एवं प्रदूषण के कारण सिटी वन का महत्व बहुत अधिक – जिलाधिकारी

City van in haridwar, हरिद्वार 13 जून 2024ः सिटी वन के रूप में शहर वासियों तथा श्रद्धालुओं को प्राकृतिक सौन्दर्य से युक्त सुन्दर व आकर्षक स्थल उपलब्ध हो।

यह निर्देश जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सिटी वन City van in haridwar, निर्माण हेतु जिला कार्यालय स्थित एनआईसी सभागार में बैठक लेते हुए दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में बढ़ते जनसंख्या घनत्व एवं प्रदूषण के कारण सिटी वन का महत्व बहुत अधिक बढ़ गया है, उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सिटी फॉरेस्ट के निर्माण में प्राकृतिक सौन्दर्य पर विशेष ध्यान दिया जाये ,तथा हरियाली के साथी विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगी फूलों एवं पौधों का समावेश किया जाये।

जो भी निर्माण कार्य किये जाए, वह प्राकृतिक सौन्दर्य की अनुभूति कराने वाले हों। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सिटी वन बनाने का कार्य तेजी से किया जाये। उन्होंने कहा कि सिटी वन निर्माण के लिए एचआरडीए तथा नगर निगम के माध्यम से धन उपलब्ध कराया जायेगा।

City van in haridwar, बैठक में डीएफओ वैभव कुमार ने बताया कि देवपुर मुस्तकम में 8.4 हैक्टेयर भूमि पर सिटी वन बनाया जा रहा है, जिसमें कमल तालाब निर्माण एवं सौन्दर्यकरण, चिल्ड्रन पार्क का निर्माण बरमा ब्रिज व कमाण्डो नेट के साथ किया जा रहा है। सिटी वन में योगा लोन, पार्किंग, गजीबी सहित विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

बैठक में उपाध्यक्ष एचआरडीए अंशुल सिंह, नगर आयुक्त वरूण चौधरी, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे,City van in haridwar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *