Binsar Wildlife incident, मुख्यमंत्री ने बिन्सर वन्यजीव विहार में वनाग्नि में जान गंवाने वाले वनकर्मियों को 10 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की।

Binsar Wildlife incident, The Chief Minister announced a compensation of Rs 10 lakh to the forest workers who lost their lives in the forest fire in Binsar Wildlife Sanctuary.

*मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए घटना को हृदय विदारक बताया।

*घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया जाएगा, मृतकों का होगा पोस्टमार्टम।

 

Binsar Wildlife incident, बिन्सर वन्यजीव विहार में वनाग्नि से 4 वनकर्मियों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुःख प्रकट किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना बेहद हृदयविदारक है और दुःख की इस घड़ी में पूरी उत्तराखण्ड सरकार वनकर्मियों के परिजनों के साथ खड़ी है,Binsar Wildlife incident,

Binsar Wildlife incident, उन्होंने इस घटना में झुलसे चार अन्य वनकर्मियों को तत्काल हल्द्वानी बेस अस्पताल में एयरलिफ्ट किये जाने व गंभीर रूप से घायलों को यथोचित उपचार हेतु हल्द्वानी से एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट करने के भी निर्देश दिए।

इसके साथ-साथ मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए की अनुग्रह धनराशि दिए जाने के निर्देश भी दिए,Binsar Wildlife incident,

मुख्यमंत्री के विशेष सचिव पराग मधुकर धकाते ने बताया कि घटना पर शासन पूरी नजर रखे हुए है, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर घायलों को एयरलिफ्ट कर हल्द्वानी अस्पताल लाया जा रहा है। साथ ही मृतकों का आज ही पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है,Binsar Wildlife incident

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *