Devotee fell from horse, केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर मथुरा से आया श्रद्धालु गिरा घोड़े से,पैर में फ्रैक्चर, SDRF ने पहुंचाया अस्पताल।
Devotee fell from horse, A devotee from Mathura fell from a horse on the Kedarnath Dham Yatra route, suffered a leg fracture, was taken to hospital by SDRF.
Devotee fell from horse, श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर वापिस लौटते हुए उत्तर प्रदेश मथुरा निवासी एक युवक घोड़े से फिसल कर गिर गया, जिससे उसके एक पैर में गम्भीर चोट आई है।
यात्रा मार्ग पर लिंचोली में अशोक कुमार पुत्र हरी प्रसाद, उम्र-35 वर्ष,को ,SDRF के जवानों ने घोड़े से नीचे गिरे यात्री जिसका गिरने के कारण पैर फ्रेक्चर हो गया था को तुरंत प्राथमिक उपचार देकर स्ट्रेचर के माध्यम से छोटी लिंचोली अस्पताल पहुंचाया, Devotee fell from horse
वहीं दूसरी ओर विवेकानंद अस्पताल में भर्ती एक अन्य असम निवासी हीरान्या कुमार नामक श्रद्धालु जो श्रीकेदारनाथ मंदिर परिसर के पास स्थित विवेकानंद अस्पताल में भर्ती था को चिकित्सकों द्वारा हायर सेंटर रेफर किये जाने पर SDRF टीम द्वारा तत्काल स्ट्रेचर के माध्यम से हेलीपैड पहुँचाकर हायर सेंटर भिजवाया गया, Devotee fell from horse
एक अन्य घटना में गंगोत्री धाम में बेंगलुरु से आई 55 वर्षीय महिला भुवनेश्वरी देवी मंदिर परिसर में अचानक चक्कर आने से बेहोश होकर गिर गयी, जिसे मौके पर घाट ड्यूटी पर उपस्थित SDRF जवानों द्वारा स्ट्रेचर के माध्यम से महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गंगोत्री ले जाकर भर्ती कराया गया,Devotee fell from horse देखें वीडियो 👇