By-election, मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत चेकिंग अभियान

By-election, Checking campaign in view of Mangalore assembly by-election

 वाहन से ₹3 लाख से अधिक की धनराशि बरामद,वाहन चालक द्वारा संतोषजनक जवाब न दे पाने पर नगदी जब्त

By-election, मंगलौर विधानसभा उपचुनाव सुरक्षित और निष्पक्ष कराने के लिए चल रही वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस को कस्बा मंगलौर थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार पोस्ट पर चैकिंग करते हुए SST टीम द्वारा स्विफ्ट कार संख्या यूपी 12 bu 8132 को रोक कर चैक किया गया जिसमे से 340000 नगदी बरामद की गई।

By-election, 25/06/2024 को चेकिंग पॉइंट कस्बा मंगलौर पर वाहन चालक प्रदीप कुमार निवासी मुजफ्फरनगर से बरामद धनराशि के बारे में पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब न दे पाने पर टीम द्वारा उक्त रूपयों को कब्जे में लेकर थाना मंगलौर लाकर दाखिल किया गया है।By-election

चैकिंग अभियान के चलते पुलिस ने एक XUV कार सहित 03 पेटी अवैध शराब के साथ 01आरोपी को भी‌ धर दबोचा
विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री/तस्करी की रोकथाम के अनुपालन में दिनांक 26-06-2024 को FST /SST टीम द्वारा संयुक्त रूप से नहर पुल मंगलौर चेक पोस्ट पर चैकिंग करते हुए XUV कार में दो पेटी अंग्रेजी शराब ब्लेंडर प्राइड एवं एक पेटी बियर कुल तीन पेटियों में कुल 36बोतल अवैध शराब के साथ 01 आरोपी अभिषेक चौधरी को नहर पुल मंगलौर चेक पोस्ट से पकड़ा गया ।

आरोपी के विरुद्व थाना मंगलौर पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

1- अभिषेक चौधरी पुत्र नाथूराम निवासी ग्राम नगला मुबारिक थाना सिखेड़ा जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *