Brutal murder, हरिद्वार पुलिस ने 48 घंटे में किया किशोरी के ब्रूटल मर्डर केस का खुलासा

Brutal murder, Haridwar police solved the brutal murder case of a teenager in 48 hours

अपने परिचित व उसके दोस्तों से सामूहिक दुष्कर्म का शिकार होने पर प्रेमी से मदद मांगने गई थी नाबालिग

प्रेमी निकला हत्यारा, परिवार संग रची नाबालिक की हत्या की साजिश

घटना में शामिल महिला सहित 06 आरोपी दबोचे, 03 की तलाश जारी।

*यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, पूरी टीम ने एक यूनिट के रूप में काम किया जिससे हम सही तरीके से प्रकरण का खुलासा कर पाए :: एसएसपी*

Brutal murder, दिनांक 24/06/24 को थाना बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत सुबह लगभग 05:00 बजे पतंजलि रिसर्च सेंटर शांतरशाह के पास एक अज्ञात लड़की का शव बरामद होने पर पूरे क्षेत्र में सनसनी फेल गई थी। मृतका के शव की पहचान न हो पाने पर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया जहां मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए डॉक्टरों के पैनल द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए पोस्टमार्टम किया गया।

➡️ *मृतका की पहचान हेतु हरिद्वार पुलिस की कड़ी कसरत का दिखा असर*

Brutal murder, हरिद्वार पुलिस द्वारा मृतका की पहचान हेतु फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित करते हुए स्थानीय लोगों व जनपद के सभी थाना चौकियों के बने व्हाट्सएप ग्रुपों में शेयर किया गया हरिद्वार पुलिस के काफी प्रयासों के बाद मृतका की पहचान शांतरशाह बहादराबाद निवासी के रूप में हुई। जिसपर मृतका की मां की लिखित तहरीर के आधार पर थाना बहादराबाद में मु0अ0सं0 293/24 धारा 120 बी, 363, 366, 376 ए, 376 डी, 302, 506 आईपीसी व 5g/6 पोक्सो अधिनियम दर्ज किया गया।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पूरे गांव में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु फोर्स तैनात करते हुए नाबालिक का दाह संस्कार कराया गया,Brutal murder,

प्रकरण के नाबालिक से जुड़े होने व मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा प्रकरण की स्वयं मॉनिटरिंग का जिम्मा लेते हुए जल्द से जल्द घटना के सफल अनावरण हेतु अलग अलग 05 टीमों का गठन किया गया था।

➡️ अपने वादे पर खरे उतरे एसएसपी

Brutal murder, विगत 02 दिन पूर्व नाबालिक के शव मिलने पर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिए था।

48 घंटे के भीतर मर्डर केस का सफल खुलासा करते हुए घटना में शामिल आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल करते हुए एसएसपी अपने वादे पर खरे उतरे,Brutal murder,

गठित पुलिस टीमों द्वारा मैनुअल पुलिसिंग/सर्विलांस टैक्टिक्स आदि प्रयोग करते हुए अपने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर घटना स्थल व नामजद अभियुक्तों के घरों के आस पास एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे लगभग सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करते हुए लगभग 500 से अधिक संदिग्ध लोगों से पूछताछ व 900 से अधिक CCTV कैमरे, लगभग 100 से अधिक मोबाईल नंबरों की सीडीआर का अवलोकन करने व मृतका की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से यह तथ्य प्रकाश मे आया की मृतका विगत 6 माह से नामजद अभियुक्त अमित सैनी के संपर्क में थी जो उसको बहला फुसला कर शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था।Brutal murder

➡️ *हत्या से पूर्व रात्रि में सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई थी नाबालिक*

घटना से पूर्व की रात्रि दिनांक 23.6.24 को नितिन जो कि मृतका को पूर्व से जानता था द्वारा अपनी सोची समझी साजिश के तहत अपने निखिल पांचाल, तुषार उर्फ भोला व एक अन्य दोस्त के साथ मृतका के साथ दुष्कर्म का प्लान बनाया।

अपनी इसी सोची समझी साजिश के तहत नितिन द्वारा मृतिका से संपर्क कर उसे मिलने बुलाया जिसपर मृतका नितिन से मिलने के लिए तैयार हो गई और दिनांक 23/06/24 की साय शिवगंगा विहार तिराहा शांतरशाह रोड से नितिन और निखिल मृतका को अपनी बुलेट मोटर साइकिल न0 यू0 के0 17 जी 2738 पर बैठाकर ले आए तथा इनके दोस्त तुषार उर्फ भोला व तुषार का दोस्त मौसम इनको हाईवे पर मिले,Brutal murder

जिसके बाद पांचों, दो मोटेरसाइकिल पर बोंगला बाइ पास रोड पर आए और वहाँ पर इनके द्वारा स्वयं एव मृतका को बियर पिलाई गई जिससे मृतका को अधिक नशा होने के फलस्वरूप यह लोग मृतका को गंगा नहाने का बहाना करके हरिद्वार ले गए और उसके बाद वहाँ से मृतका को अपने साथ मोटर साइकिल पर वापस रोहल्की जाने वाले रोड पर सुनसान जगह पर ले गए ओर वहाँ पर पूर्व से योजना के तहत नितिन व निखिल द्वारा बारी बारी मृतका के साथ दुष्कर्म किया गया,Brutal murder

इसके पश्चात तुषार व तुषार का दोस्त मृतका के साथ दुष्कर्म करने वाले थे इसी दौरान सड़क पर कुछ लोगों के आने जाने से ये लोग डर गए ओर नितिन व निखिल द्वारा मृतका को अपनी मोटर साइकिल पर बैठाकर दिनांक 23-24/6/2024 की रात्री को वापस मृतका के घर के पास छोड़ दिया गया व घटना के बारे में किसी को बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी देकर भाग गए।

➡️ *मृतका ने दुष्कर्म के बाद प्रेमी से लगाई मदद की गुहार*

उक्त घटना के पश्चात रात को ही मृतका मदद के लिए अपने प्रेमी अमित सैनी उपरोक्त के घर पर पहुंची। जिस समय अमित के घर पर उसके पिता मदन पाल सैनी, माता शशि देवी एवं बहन रूबी सैनी मौजूद थे। अमित मृतका को चुपचाप अपने कमरे में ले गया जहां उसने संबंध बनाए। इस दौरान जब मृतका द्वारा स्वयं के साथ हुए दुष्कर्म की बात अमित सैनी को बताई तो अमित सैनी आगबबूला होकर मृतका पर ही भड़क गया और उसके साथ मारपीट करने लगा जिससे घर के अंदर काफी शोर शराबा होने लगा जिसपर अमित सैनी के परिजनों द्वारा लड़की के नाबालिक होने व सभी के फंसने के डर से लड़की के साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर निकालने लगे। मारपीट के दौरान मृतका का सर इनके घर के लोहे के गेट पर लगा जिससे मृतका घायल हो गई,Brutal murder,

जिसपर अमित सैनी घबरा गया और लड़की को रास्ते से हटाने का प्लान बना कर मृतका का पीछा कर उसको रास्ते में पकड़कर उसकी हत्या करने के उद्देश्य से दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर पतंजलि रिसर्च इंस्टिट्यूट के सामने लाया और अंधेरे का फायदा उठाते हुए मृतका को जान से मारने की नियत से रुड़की से हरिद्वार की ओर जाने वाले किसी अज्ञात वाहन के सामने धक्का देकर अंधेरे में खड़ा रहा ओर उसके मरने की पुष्टि करके वहाँ से भाग गया। और पूरी घटना की जानकारी अपने चचेरे भाई प्रधान पति आदित्य सैनी को बताई।

दिनांक 24.06.24 की प्रातः जब मृतका की माँ आदित्य राज सैनी के पास पहुंची तो आदित्य राज सैनी ने सबकुछ जानते हुए मृतका की मृत्यु के साक्ष्य व जानकारी को छुपाते हुए मृतका की माँ को गुमराह करते हुए पुलिस के पास न जाने व अपने स्तर से उसकी तलाश करने की बात कहकर भेज दिया गया ओर इस पूरे घटना क्रम पर नजर बनाए रखी।

जब पुलिस द्वारा मृतका के फोटो सर्कुलेट किए गए तो इसके द्वारा सब कुछ जानते हुए भी पुलिस को मृतका के बारे मे कोई सूचना नहीं दी गई ओर पुलिस से भी सभी तथ्यों को छुपाया गया।

उक्त घटनाक्रम के पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर उक्त घटना में सम्मिलित मुख्य अभियुक्त अमित सैनी व उसकी मां को गिरफ्तार किया गया आरोपी अमित सैनी की निशांदेही पर खून आलूदा कपड़ा मृतका तथा घटना से संबंधित चादर व महिला अभियुक्ता से मृतका का मोबाइल बरामद किया गया। तथा मृतका के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त नितिन व निखिल पांचाल, तुषार उर्फ भोला व मौसम को घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल सहित दबोचा गया।

प्रारम्भिक पूछताछ में उक्त अभियुक्तों द्वारा उक्त घटना क्रम को स्वीकार किया गया। उक्त घटना में प्रकाश में आए अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास व अन्य साक्ष्य एकत्रित हेतु प्रयास जारी हैं।

कप्तान के निर्देशन में थाना बहादराबाद पुलिस, सीआईयू हरिद्वार द्वारा एकजुटता के साथ किए गए सटीक खुलासे पर स्थानीय जनता द्वारा हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की सराहना की गई।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- अमित सैनी पुत्र मदन पाल सैनी निवासी ग्राम शांतर शाह थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र 26 वर्ष
2- नितिन पुत्र बीरपाल निवासी ग्राम शांतर शाह थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष
3- निखिल पांचाल पुत्र सतीश कुमार निवासी ग्राम शांतर शाह थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष
4- शशि देवी पत्नी मदनपाल सैनी निवासी ग्राम शांतरशाह थाना बहादराबाद, हरिद्वार
5- तुषार उर्फ काला पुत्र अनुज निवासी ग्राम रोहलकी थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र करीब 20 वर्ष
6- मौसम पुत्र स्व प्रेम निवासी टांडा विहारीगढ़ सहारनपुर हाल किरायेदार संजू चौहान रोहल्की थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र करीब 19 वर्ष

*नामजद /प्रकाश में आए वांछित अभियुक्त* –
1- आदित्य राज सैनी
2- मदनपाल सैनी
3- रूबी सैनी

*बरमदगी*–
1- घटना मे प्रयुक्त बुलेट मोटर साइकिल
2- कपड़ा खून आलूदा मृतका
3- घटना से संबंधित बिस्तर
4- मोबाइल फोन मृतिका (अभियुक्ता शशि देवी के कब्जे से बरामद)Brutal murder

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *