SDRF rescued 4 vehicles, हरिद्वार खड़खड़ी सूखी नदी में आये उफान से बहे 4 वाहनों को आज SDRF ने निकाला बाहर
SDRF rescued 4 vehicles, Today SDRF rescued 4 vehicles that were swept away by the flood in Haridwar Kharkhari dry river
SDRF rescued 4 vehicles, जनपद हरिद्वार में विगत दिन खड़खड़ी के पास अतिवृष्टि से सूखी नदी के अचानक उफान पर आने पर पानी की चपेट में आकर कई वाहन गंगा नदी में बह गये थे।
घटना के बाद SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर कल से ही राहत एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा था, आज SDRF टीम द्वारा ASI प्रविंद्र धस्माना के नेतृत्व में कड़ी मशक्कत करते हुए SDRF rescued 4 vehicles, 4 वाहनों को नदी से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया,SDRF rescued 4 vehiclesदेखें विडियो 👇
पार्किंग के पैसे बचाने के लिए लोगों ने वहां गाड़ियां खड़ी की थी पर किस्मत देखा बरसात में सब धो दिया काफी नुकसान हुआ है