Oplus_0

  Narkota Bridge was collapses, आलवैदर परियोजना, नरकोटा पुल 2 साल की मेहनत और लागत लेकर दूसरी बार खाक में मिल गया।

Narkota Bridge was collapses, All weather Project Narkota Bridge was collapses for the second time after two years of hard work and cost.

2022 में 2 लोगों को गंवानी पड़ी थी पुल के ढहने पर अपनी जान, इस बार सुरक्षित रही जिंदगियां। 

Narkota Bridge was collapses, आलवैदर रोड परियोजना के अंतर्गत उत्तराखंड के ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग के नरकोटा में बन रहा सिग्नेचर ब्रिज आज फिर दूसरी बार ढह गया।

66 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन तीव्र कर्व वाला ये अनोखा सिग्नेचर ब्रिज इससे पहले साल 2022 की 20 जुलाई को ढहने के साथ 2 लोगों की जान ले चुका है गनीमत यह रही कि इस बार पुल 18 जुलाई 2024 को फिर से बिना किसी की बलि लिए ढह गया, Narkota Bridge was collapses,

Narkota Bridge was collapses, आलवैदर परियोजना, नरकोटा पुल 2 साल की मेहनत और लागत लेकर दूसरी बार खाक में मिल गया।
Narkota Bridge was collapses, आलवैदर परियोजना, नरकोटा पुल 2 साल की मेहनत और लागत लेकर दूसरी बार खाक में मिल गया।

इस पुल को इस बार मानसून से पहले तैयार कर लेने की घोषणा की गई थी लेकिन मानसून आते ही पुल 2 साल की मेहनत और लागत लेकर खाक में मिल गया।
इस पुल को करव में ( तीव्र घुमाव) बनाया जा रहा है जो कि केबल पर सस्पेंस करेगा, ये खुद में एक बड़ा आकर्षण तो होगा, लेकिन पुल परियोजना के आने से पहले ही स्थानीय जनता ने इस कारण इसका विरोध किया था कि जो स्थान पुल निर्माण के लिए चयन किया गया है वहां की मिट्टी कच्ची और कमजोर है लेकिन योजना कर्ताओं और निर्माण एजेंसियों की हठ धर्मिता ही है कि पुल वहीं बनाया जा रहा है, जबकि पुल ढहने के साथ ही स्थानीय लोगों की बात प्रमाणित हो कर सामने आई है,Narkota Bridge was collapses,

चारधाम यात्रा के लिहाज से यह पुल काफी अहम माना जा रहा था, इस ब्रिज की लम्बाई
110 मीटर है और पुल की ऊंचाई लगभग 40 मीटर है, यह पुल ऑल वेदर सड़क परियोजना के तहत बनाया जा रहा है, Narkota Bridge was collapses,

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *