Heavy rain,चम्पावत टनकपुर क्षेत्र के किरोला नाले में फंसा वाहन ,एक महिला की मौत दो लोग लापता,9 लोग थे सवार।

Heavy rain, Vehicle got stuck in Kirola drain in Champawat Tanakpur area, one woman died, two people missing, 9 people were on board.

एसडीआरएफ ने चलाया राहत बचाव अभियान, 4 को निकाला

Heavy rain, उत्तराखंड जिला चंपावत के टनकपुर में हुई भारी बारिश से किरोला नामक बरसाती नाले में अचानक बडा जल सैलाब आ गया जिसमें एक पिकअप वाहन बहते हू फंस गया।

Heavy rain, पिक-अप में सवार दो लोग बह गये जो अभी लापता हैं लेकिन इस तेज सैलाब में एक महिला की मौत हो गई, गनीमत यह रही की बहता हुआ वाहन बीच में फंस गया जिससे छः लोगों की जान बचाई जा सकी।

Heavy rain, एसडीएम टनकपुर ने घटना के तुरंत बाद SDRF टीम को किरोला नाले में एक वाहन फंसे होने की सूचना दी, एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक मनीष भाकुनी के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए 2 टीमें रवाना हुई।

एसडीआरएफ की एक टीम ने 1.5 किमी सड़क मार्ग से घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू कार्य शुरू किया जबकि दूसरी टीम ने बरसाती नाले के अंतिम सिरे शारदा नदी के पास से सर्च एंड रेस्क्यू शुरू किया।

एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी मिली कि वाहन में 9 लोग सवार थे, जिनमें से 3 लोगों को पूर्व में ही पोकलैंड के द्वारा निकाला जा चुका था।

Heavy rain, एसडीआरएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व लोगो की सहायता के साथ कड़ी मशक्कत से 04 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया, जिसमें से 1 महिला की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। 2 व्यक्ति अब भी लापता है, जिसकी सर्चिंग एसडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार की जा रही है। Heavy rain देखें वीडियो 👇

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *